लड़कियों को मिले पूरा अधिकार ……………………………………..अभिभावक बेटों की तरह बेटियों पर भी विश्वास करें. लड़कियां भी उनके सपनों को पूरा कर सकती हैं. हालांकि आज सोच में काफी परिवर्तन आयी है. फिर भी लड़कियाें को और अधिकार मिलना चाहिए. यह बातें लाइफ @ रांची की आेर से आयोजित परिचर्चा में निर्मला कॉलेज की छात्राओं ने कही. छात्रा पार्वती ने कहा कि लड़कियों को आजादी मिलती है, लेकिन पाबंदी के साथ़ इसलिए वह चाह कर भी खुद अागे बढ़ने के बारे में नहीं सोच पाती. ……………………………………… छात्राओं ने कहा लड़कियों के सपनों को पूरा करने के लिए परिवार के हर सदस्य का सहयोग जरूरी है. लड़कियां किसी भी मायने में पीछे नहीं है़ं सुशीला ………………….लड़कियों को माता-पिता का सहयोग मिले, तो वह आनेवाली पीढ़ी के लिए पहचान बन सकती है़ं इसलिए गर्ल्स को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे़ं गीता …………………सभी बच्चों को एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए़ शिक्षा से लेकर किसी भी प्रकार का भेद भाव नहीं करना चाहिए़ हम से ही देश का भविष्य है़ प्रीति ……………………आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में गर्ल्स की इच्छाओं को दबाया जाता है़ ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता जरूरी है. इससे ही गर्ल्स का भविष्य बेहतर बनेगा. रेशमा…………………….गर्ल्स को भी अभिभावकों को मिले आदर सम्मान को आदर पूर्वक अपनाना चाहिए, ताकि सभी अभिभावकों का विश्वास बढ़ सके़ अलका
लड़कियों को मिले पूरा अधिकार
लड़कियों को मिले पूरा अधिकार ……………………………………..अभिभावक बेटों की तरह बेटियों पर भी विश्वास करें. लड़कियां भी उनके सपनों को पूरा कर सकती हैं. हालांकि आज सोच में काफी परिवर्तन आयी है. फिर भी लड़कियाें को और अधिकार मिलना चाहिए. यह बातें लाइफ @ रांची की आेर से आयोजित परिचर्चा में निर्मला कॉलेज की छात्राओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement