28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी पांचवीं मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों का अनशन पांचवें दिन भी जारी, समर्थन में पहुंचे कांग्रेसी

रांची़: जेपीएससी पांचवीं मुख्य परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में राजभवन के सामने अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा़ सोमवार को कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आंदोलनरत अभ्यर्थियाें से मिला़ मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पांचवीं जेपीएससी परीक्षा के परिणाम मनमाने तरीके से निकाले गये है़ं 618 […]

रांची़: जेपीएससी पांचवीं मुख्य परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में राजभवन के सामने अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा़ सोमवार को कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आंदोलनरत अभ्यर्थियाें से मिला़ मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पांचवीं जेपीएससी परीक्षा के परिणाम मनमाने तरीके से निकाले गये है़ं 618 छात्रों का परिणाम जेपीएससी ने रिजेक्ट कर दिया है़ इस प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए़.
कांग्रेस नेताओं की मांग है कि साक्षात्कार प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगायी जाये़ कांग्रेस नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि 618 छात्रों का भविष्य दावं पर है़ सरकार संवेदनशीलता दिखाये़ ऐसी घटना से राज्य की छवि खराब होती है़ छात्रों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए़ प्रतिनिधिमंडल में डॉ राजेश गुप्ता, राजीव रंजन प्रसाद, अजय राय, राकेश सिन्हा और राजेश सिन्हा सन्नी शामिल थे़.
परीक्षा में हेराफेरी का आरोप
रांची़ झारखंड छात्र संघ ने जेपीएससी मुख्य परीक्षा में नियम विरूद्ध तरीके से 618 अभ्यर्थियों को छांटने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा़ इसमें परीक्षा परिणाम की जांच की मांग की गयी है़ अध्यक्ष एस अली ने कहा कि राजभवन के सामने पिछले कई दिनों से अभ्यर्थी अनशन पर हैं, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है़ बाहरी प्रदेश के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में उत्तीर्ण हुए है़ं एक विशेष कोचिंग संस्थान के अधिकतर अभ्यर्थी भी उत्तीर्ण है़ं पांचवी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में बड़े पैमाने पर हेराफेरी हुई है़ जांच कराने पर प्रथम व द्वितीय जेपीएससी में भी बड़ा खुलासा होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें