सिल्क की साड़ी खरीदने का अंतिम मौकासिल्क मेला का समापन आज फोटो सुनील की लाइफ रिपाेर्टर @ रांची होटल रेडिशन ब्लू में लगे एक्सपो में देश भर के मशहूर सिल्क को पेश किया गया है. यहां मंगलवार तक सिल्क साड़ियों की खरीदारी की जा सकती है. मेले का समापन आज होगा़ एक्सपो में हैंडमेड और हैंडलूम साड़ियों की भरमार है. ब्राइडल कलेक्शन से लेकर लगन की साड़ियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है़ं यहां लखनवी, चिकनकारी, भागलपुरी, बनारसी, राजस्थानी, चंदेरी और बंगाली साड़ियों के बेहतरीन और लेटेस्ट कलेक्शन उपलब्ध है़ं 1200 रुपये में साड़ियां बंगाल के आरके साड़ी स्टॉल में 1200 रुपये में सिल्क की साड़ी मिल रही है. एमए हैंडलूम में भागलपुरी सिल्क की साड़ियां 1800 रुपये में उपलब्ध है. राजस्थान के संतोष इंटरप्राइजेज में बंधेज साड़ी उपलब्ध है़ यहां राजस्थानी स्कर्ट 850 रुपये में उपलब्ध है. कोलकाता के शिला डिजाइन में डिजाइनर हैंडमेड ब्लाउज पीस का बेहतरीन कलेक्शन पेश किया गया है. यहां जरदोजी, कांच वर्क, सिक्वेंस वर्क और कुंदन के अन स्टीच ब्लाउज उपलब्ध है़ शांतिपुर हैंडमेड में 350 रुपये में स्टोल की बिक्री हो रही है. दीवान सेट और ब्राइडल पर्स नयी नवेली दुल्हनों के लिए यहां ब्राइडल पर्स का लेटेस्ट कलेक्शन पेश किया गया है. इसे दिल्ली के जेनॉक्स स्टॉल में पेश किया गया है़ यहां हैंडबैग, पर्स क्लच प्योर लेदर में भी उपलब्ध है़ बनारस के फीजा फैशन में दीवान सेट, बेडशीट और ब्राइडल बैग देखे जा सकते है़ं आदित्य क्रिएशन में प्योर सिल्क पर ब्लॉक प्रिंट का लुक आकर्षित कर रहा है. भागपलुर के एए फैब्रिक्स में मूंगा तसर खादी एरी और मल्वरी सिल्क का कलेक्शन उपलब्ध है़
सल्कि की साड़ी खरीदने का अंतिम मौका
सिल्क की साड़ी खरीदने का अंतिम मौकासिल्क मेला का समापन आज फोटो सुनील की लाइफ रिपाेर्टर @ रांची होटल रेडिशन ब्लू में लगे एक्सपो में देश भर के मशहूर सिल्क को पेश किया गया है. यहां मंगलवार तक सिल्क साड़ियों की खरीदारी की जा सकती है. मेले का समापन आज होगा़ एक्सपो में हैंडमेड और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement