ख्रीस्त है राजा, ख्रीस्त विजेता… प्रेम, दया, क्षमा व न्याय पर आधारित है प्रभु का राज : बिशपसीही विश्वासियों ने निकाली ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्राफोटो सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांचीख्रीस्त राजा को मुक्तिदाता और राजाओं का राजा घोषित करते राजधानी के हजारों मसीहियों ने रविवार को पवित्र साक्रमेंत के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली़ यह शोभायात्रा संत मरिया महागिरजाघर से शुरू होकर मेन रोड, हजारीबाग रोड, लालपुर चौक व डंगराटोली चौक होते हुए लोयला मैदान पहुंची़ शोभायात्रा के दौरान लोगों ने ख्रीस्त राजा की जय और ख्रीस्त हमारा राजा है… का जयघोष किया. पूरे मार्ग में आकर्षक सज्जा की गयी थी़ ………………..ख्रीस्त है राजा, ख्रीस्त विजेता… शोभायात्रा के दौरान मसीही विश्वासी ढोल, मांदर की थाप पर ख्रीस्त है राजा, ख्रीस्त विजेता…, ख्रीस्त राजा है हमारा प्रभु …, दुनिया भर के लोगों सुन लो प्रभु की वाणी…, बिजली के सामान प्रभु का अाना …, फैल जाये दुनिया केर कोना कोना… व अन्य भजन गाते हुए चल रहे थे़ एक सुसज्जित वाहन पर बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने पवित्र साक्रमेंत थाम रखा था़ इसके आगे फूलों की पंखुड़ियां बिखेरती सफेद वस्त्र में सजी बालिकाएं और वेदी सेवक चल रहे थे़ हजारोें की भीड़ पूरी तरह अनुशासित रही़ …………..बुराई से बचने का संदेश देती झांकियांशोभायात्रा के मार्ग पर बुराई से बचने का संदेश देती कई जीवंत झांकियां सजायी गयी थी़ं संत जेवियर्स कॉलेज, उर्सुलाइन काॅन्वेंट, अलबर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक, फातिमा नगर व अन्य जगहों की झांकियों में नेकी की राह पर चलने का संदेश दिया़ महागिरजाघर के मुख्य गेट, अलबर्ट एक्का चौक, जयंत एजेंसी, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, फातिमा नगर व पत्थलकुदवा चौक पर पवित्र साक्रमेंत की आरती उतारी गयी़ ……………….. पद, पैसा नहीं सृष्टिकर्ता और मुक्तिदाता ही हमारे ईश्वर लोयला मैदान में बेनेडिक्शन के दौरान बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि मसीही विश्वास के अनुसार हम सभी तीर्थयात्री है़ं यह धरती हमारा अंतिम गंतव्य नही़ं पद, पैसा, ताकत ये दुनिया की बातें हैं, ये हमारे ईश्वर नहीं हो सकते़ यह शोभायात्रा मसीही समुदाय का इस बात का साक्ष्य है कि सृष्टिकर्ता और मुक्तिदाता ही हमारे ईश्वर है़ं हम स्वीकार करते हैं कि मसीह हमारे राजा है़ं उनका राज प्रेम, दया, क्षमा और न्याय पर आधारित है़ ईसा ने हमेशा सच्चाई की बात की, सच्चाई के लिए जीए और सच्चाई के लिए ही मर गये़ इस मौके पर कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का रोम से प्रेषित शुभकामना संदेश भी सुनाया गया़ इस मौके पर फादर अजय लकड़ा फादर मरियानुस कुजूर, फादर आनंद डेविड, फादर सुशील, फादर रौशन, फादर मेडार्ड, फादर थियोडोर व काफी संख्या में धर्मसमाजी मौजूद थे़ ……………आयोजन में इनका रहा योगदान : पेत्रुस एक्का, विजय तिग्गा, अमित सोरेंग, अलबिनुस तिग्गा, किरण नाग, जेवियर लकड़ा, रोशन ग्रेगरी तिर्की, पॉल कुजूर, विजय लकड़ा, रंजन कच्छप, अनुराग एक्का, जगदीश कुजूर, सोनू कुजूर, प्रवीण कमल लकड़ा, कुलदीप डुंगडुंग, एलेक्जेंडर कुजूर, डॉ पुनित सोरेंग, वाल्टर सोरेंग, आलोक केरकेट्टा, संजय, विजय तिग्गा सहित कैथोलिक सभा, महिला संघ व युवा संघ के वोलेंटियर्स………………………………………..पोप पायस 11वें ने शुरू की परंपरा : फादर राजेश-भीठा व हरमू पल्ली में मनाया ख्रीस्त राजा का पर्वरांची. ख्रीस्त राजा पर्व के मौके पर भीठा पल्ली व हरमू पल्ली के सदस्यों ने भी शोभायात्रा निकाली़ हरमू पल्ली की शोभायात्रा की अगुवाई फादर आनंद बारला ने की, वहीं फादर राजेश टोप्पो ने भीठा पल्ली की शोभायात्रा की अगुवाई की़ भीठा पल्ली की शोभायात्रा में एदलहातू, भीठा, चंदवे, गांधी नगर, मिसिरगोंदा, मोंटफोर्ट नगर व हातमा यूनिट के सदस्यों ने अपने अपने यूनिट के झंडों के साथ शामिल हुए़ फादर राजेश ने अपने संदेश में कहा कि प्रथम विश्वयुद्ध में जाति व देश विशेष के नेताओं द्वारा एकाधिकार के प्रयास के बाद पोप पायस 11वें ने विश्वपत्र जारी कर ख्रीस्त राजा का पर्व मनाने की परंपरा शुरू की़ हाल की वारदातों के बाद पोप फ्रांसिस ने विश्व नेताओं को सलाह दी है कि वे बदले की भावना और शक्ति प्रदर्शन की जगह पूरी दुनिया की मानवता का ध्यान रखे़ं मानवता की रक्षा ही ख्रीस्त राजा पर्व का संदेश है़ इस मौके पर फादर लिजो, फादर ललित केरकेट्टा और काफी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे़
ख्रीस्त है राजा, ख्रीस्त विजेता…
ख्रीस्त है राजा, ख्रीस्त विजेता… प्रेम, दया, क्षमा व न्याय पर आधारित है प्रभु का राज : बिशपसीही विश्वासियों ने निकाली ख्रीस्त राजा की भव्य शोभायात्राफोटो सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांचीख्रीस्त राजा को मुक्तिदाता और राजाओं का राजा घोषित करते राजधानी के हजारों मसीहियों ने रविवार को पवित्र साक्रमेंत के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली़ यह शोभायात्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement