23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::इटकी़ 99 बूथों पर आज पड़ेंगे वोट

ओके:::इटकी़ 99 बूथों पर आज पड़ेंगे वोटसुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्थासात से तीन बजे तक पड़ेंगे वोटफोटो :– चुनाव सामग्री के साथ कलस्टर की ओर रवाना होते मतदानकर्मीइटकी़ प्रखंड के 99 बूथों में 22 नवंबर को प्रात: सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे़ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने को […]

ओके:::इटकी़ 99 बूथों पर आज पड़ेंगे वोटसुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्थासात से तीन बजे तक पड़ेंगे वोटफोटो :– चुनाव सामग्री के साथ कलस्टर की ओर रवाना होते मतदानकर्मीइटकी़ प्रखंड के 99 बूथों में 22 नवंबर को प्रात: सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे़ निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग द्वारा सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है़ अति संवेदनशील बूथों में अर्द्वसैनिक बलों की तैनाती की गयी है़ संवेदनशील व सामान्य बूथों में भी सुरक्षा बलों की कड़ी नजर रहेगी़ वोट के लिए मतदाताओं को एक साथ चार मतपत्र दिये जायेंगे़ पीला रंग मतपत्र जिप सदस्य, गुलाबी रंग मतपत्र मुखिया, हरा रंग मतपत्र पंचायत समिति सदस्य व सफेद रंग का मतपत्र वार्ड सदस्य प्रत्याशी के लिए रहेगा़ इधर, देर शाम तक अधिकतर बूथों में मतदानकर्मी पहुंच गये़ वन क्षेत्र व दूरस्थ गांवों में स्थित बूथों के मतदानकर्मियों को समीपवर्ती कलस्टर में ठहराया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें