बेकार पड़े हैं लाखों के स्वास्थ्य भवन…ओके21 खलारी 01 :– झाडि़यों से घिरा स्वास्थ्य उपकेंद्र लपरा।खलारी. खलारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लाखों रुपये की लागत से बने स्वास्थ्य भवन बेकार पड़े हैं. लपरा, कोनका सहित दूसरे पंचायतों में 20–20 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बनाये गये हैं. ऐसा ही एक भवन स्वास्थ्य उपकेंद्र लपरा का है. इस स्वास्थ्य उपकेंद्र को बने दो वर्ष हो गये हैं, लेकिन आज तक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उक्त भवन का उपयोग नहीं किया गया. रख-रखाव के अभाव में भवन अब जर्जर होने लगा है. भवन की खिड़कियों में लगे शीशे टूट गये हैं. भवन के चारों ओर झाड़िया उग आयी हैं. मैक्लुस्कीगंज स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हाल ही में टेली मेडीसीन सुविधा का उदघाटन करने आये स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्या सागर ने इस स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया था. जब उन्हें बताया गया कि अभी तक यह व्यवहार में नहीं है, तो वे बिफर पड़े थे. खलारी के इन स्वास्थ्य भवनों को डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के आने का इंतजार है.
बेकार पड़े हैं लाखों के स्वास्थ्य भवन…ओके
बेकार पड़े हैं लाखों के स्वास्थ्य भवन…ओके21 खलारी 01 :– झाडि़यों से घिरा स्वास्थ्य उपकेंद्र लपरा।खलारी. खलारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लाखों रुपये की लागत से बने स्वास्थ्य भवन बेकार पड़े हैं. लपरा, कोनका सहित दूसरे पंचायतों में 20–20 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बनाये गये हैं. ऐसा ही एक भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement