बॉबी खान ने तैयार की थी बलराम पर हमले की योजना बिहार के एक शूटर बैटरी को बुलाया था बॉबी ने घटना के दिन स्कॉर्पियों से घटना स्थल पर था बॉबी रांची. जमीन विवाद में बलराम साहू पर हमले की योजना जमीन कारोबारी बॉबी खान उर्फ गुलफराज खान ने तैयार की थी. उसने बलराम साहू पर हमला के लिए सुपारी बिहार के एक शूटर बैटरी, नुरुल, मिंटू और प्रफुल को दी थी. पुलिस ने नुरुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. हटिया एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है. जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हटिया एएसपी ने बताया कि बलराम के पिता महेश शाहू तीन भाई हैं. महेश साहू ने अपने एक भाई रामधनी के साथ पुदांग की जमीन को डेवलप करने के लिए एनके कंस्ट्रक्शन के बिल्डर को दिया था. इसके एवज में दोनों को 10- 10 लाख मिले थे. महेश साहू का तीसरा भाई पारस साहू इसका विरोध करता था. रुपये के लिए परेश साहू ने उसी जमीन को बॉबीखान को दे दिया था. इसी वजह से बॉबी खान पारस साहू के साथ मिल कर महेश साहू और परिजनों से बदला लेने का निर्णय लिया. इसके बाद बॉबी खान ने बलरामू की हत्या के लिए शूटरों का सहयोग लिया. घटना के दिन बॉबी खान खुद स्कॉर्पियो से घटना स्थल पर ही खड़ा था. उस दिन बलरामू साहू पर कुल सात राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें से पांच गोली बलराम साहू को लगी थी. हटिया एएसपी ने बताया कि इस केस के उद्भेदन में तकनीकी शाखा की टीम ने बेहतर काम किया है.
BREAKING NEWS
बॉबी खान ने तैयार की थी बलराम पर हमले की योजना
बॉबी खान ने तैयार की थी बलराम पर हमले की योजना बिहार के एक शूटर बैटरी को बुलाया था बॉबी ने घटना के दिन स्कॉर्पियों से घटना स्थल पर था बॉबी रांची. जमीन विवाद में बलराम साहू पर हमले की योजना जमीन कारोबारी बॉबी खान उर्फ गुलफराज खान ने तैयार की थी. उसने बलराम साहू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement