23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरहाबादी मैदान में लगा है गंदगी का ढेऱ़़़़़़़़़

मोरहाबादी मैदान में लगा है गंदगी का ढेऱ़़़़़़़़़संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य का स्थापना दिवस रविवार को मोरहाबादी मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया. स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री, मंत्री व राज्य के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की. राज्य सरकार ने इस मौके पर कई जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा […]

मोरहाबादी मैदान में लगा है गंदगी का ढेऱ़़़़़़़़़संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य का स्थापना दिवस रविवार को मोरहाबादी मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया. स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री, मंत्री व राज्य के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की. राज्य सरकार ने इस मौके पर कई जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की. वहीं कई लाेगों को सम्मानित किया गया और नियुक्ति पत्र भी दिये गये. शाम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. राज्य सरकार के इस कार्यक्रम के गवाह राजधानी सहित राज्य के अन्य जिलों के हजारों लोग बने. सरकार द्वारा इन लोगों के लिए चाय-नाश्ते के अलावा खाने-पीने की भी व्यवस्था की गयी थी. सरकार के इस व्यवस्था का लुत्फ समारोह में भाग लेने आये लोगों ने उठाया. परंतु इसके बाद मैदान की जो दुर्गति हुई, उस पर किसी का ध्यान नहीं गया.जहां-तहां फेंक दिया नाश्ते का पैकेट समारोह में भाग लेने आये लोगों ने नाश्ता-खाना खाया और बचे हुए नाश्ते के पैकेट व प्लेट को खुले मैदान में ही जहां-तहां फेंक दिया. नाश्ते व खाने का यह पैकेट स्टेडियम के अंदर से लेकर दादा-दादी पार्क के चारों अोर, महात्मा गांधी पार्क सहित अन्य जगहों पर बिखरे हुए हैं. दिन के दो बजे तक इन नाश्ते के पैकेट व प्लेट को उठाने के लिए निगम का कोई भी कर्मचारी यहां मौजूद नहीं था. हालांकि बाद में कुछ सफाईकर्मी सफाई करने पहुंचे. मैदान के बीच में था कचरा, खिलाड़ियों ने नहीं की प्रैक्टिस बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में स्टॉल लगा कर खाने का वितरण किया गया था. इसके लिए यहां बाकायदा टेंट लगाया गया था. यहां लोगों ने खाना खाया अौर उन प्लेटों को स्टेडियम में ही फेंक दिया गया. अत्यधिक संख्या में प्लेट व पत्तल फेंक दिये जाने के कारण मैदान के बीच में ही कचरे का ढेर लग गया. मैदान में प्लेट व बचे हुए खाद्य पदार्थ के फेंके जाने से दिन भर इस मैदान में साईं के किसी भी खिलाड़ी ने प्रैक्टिस भी नहीं की. मॉर्निंग वॉकरों को हुई खासी परेशानी मैदान की इस हालत से सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हुई जो प्रतिदिन सुबह इस मैदान में वॉक के लिए पहुंचते हैं. मैदान के हर और बिखरे पड़े दोने-पत्तल व नाश्ते के पैकेट व गंदगी सहित दुर्गंध के कारण लोगों को वॉकिंग करने में काफी परेशानी हुई. मैदान में बिखरे पड़े ये नाश्ते के कई पैकेट व प्लेट हवा के झोंके से सड़क के बीच में उड़ कर आ गये थे. इधर जगह-जगह नाश्ते व पत्तलों के ढेर लगे होने के कारण इससे उठ रही बदबू से भी इस मैदान में आनेवाले लोगों काे काफी परेशानी हुई. अस्थायी दुकानों ने भी बिगाड़ी मैदान की सूरत मोरहाबादी मैदान में प्रतिदिन आनेवाले लोगों की संख्या को देखते हुए इस मैदान के हर कोने में अब छोटे-बड़े होटल व स्टॉल खुल गये हैं. इन स्टॉलों में कहीं पर फ्रूट सलाद तो कहीं पर चाट-फुचका व समाेसा बेचा जाता है. ये दुकानदार भी दोने-पत्तल व प्लास्टिक को खुले में ही फेंक देते हैं. इन दुकानदारों के पास किसी के पास डस्टबीन भी नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें