रांची: झारखंड में मार्च, 2012 में दो राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनावों में विधायकों की खरीदफरोख्त के मुख्य आरोपी व्यवसायी आर के अग्रवाल को मंगलवार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जिसने उसे जेल भेज दिया.
इस मामले के जांच अधिकारी सीबीआई के उपाधीक्षक ए के झा ने ‘भाषा’ को बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से मिली जमानत सात मई को रद्द होने के बाद भूमिगत हो गए अग्रवाल को सीबीआई ने मंगलवार को रांची में उनके छिपने के ठिकाने से छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि अग्रवाल को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश आर के चौधरी के सामने उनके घर पर पेश किया. चौधरी ने अग्रवाल को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. झा ने बताया कि सीबीआई उनसे पूछताछ के लिए उन्हें अपनी तैयारी के बाद न्यायालय से रिमांड पर लेगी.
इससे पूर्व सात मई को न्यायाधीश चौधरी की विशेष अदालत ने अग्रवाल को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से नौ अप्रैल को मिली जमानत को रद्द कर दिया था. इससे पूर्व छह मई को झारखंड उच्च न्यायालय में सीबीआई ने विधायकों की खरीदफरोख्त में शामिल लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए पंद्रह दिन का अतिरिक्त समय मांगा था.
न्यायालय ने रास चुनावों में विधायकों की खरीदफरोख्त से जुड़े आरोपी आर के अग्रवाल को निचली अदालत से मिली जमानत के मामले में सभी कागजात न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे.
मार्च में रास चुनावों के दिन अग्रवाल के रिश्तेदार की गाड़ी से दो करोड़ रुपये से अधिक की रकम की बरामदगी के बाद चुनाव आयोग ने यहां रास के लिए हुए चुनावों को रद्द कर दिया था और फिर मई में नये सिरे से चुनाव कराये थे.