एचइसी ने औद्योगिक क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया : अभिजीत घोष – एचइसी का स्थापना दिवस मना फोटो : अमित दास लाइफ रिपोर्टर @ रांची एचइसी ने स्थापना काल से ही बेहतर प्रदर्शन क्षमता से कई कीर्तिमान स्थापित किया है. औद्योगिक क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया है. कर्मचारियों के लगन और मेहनत से एचइसी आज सिर उठा कर खड़ा है. यह बातें एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने रविवार को एचइसी के स्थापना दिवस पर नेहरू पार्क में कर्मचारियों से कही. उन्होंने कहा कि बाजार की प्रतिस्पर्द्धा और मशीनों की बढ़ती उम्र आज सबसे बड़ी चुनौती है. कर्मचारी अपने तकनीकी ज्ञान को पहचानें और ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर उत्पादों को निर्गत करायें. कर्मियों को अपना हर पल निगम के विकास में लगाना होगा. उन्होंने कहा कि अनुशासन विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सभी संस्थान और परिवार में परेशानी होती है. उसी प्रकार एचइसी में भी कुछ परेशानियां है, लेकिन प्रबंधन इसे दूर करने का प्रयास कर रहा है. एचइसी के सर्वांगीण विकास में सबका साथ आवश्यक है. इससे पहले एचइसी स्कूल के बच्चों ने देश मेरा रंगीला…., जय हो गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में निदेशक वित्त एसके पटनायक, निदेशक विपणन एबी कृष्णा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. निकाली गयी रैली सुबह जेएन क्लब से रैली निकाली गयी. इसमें एचइसी हाई स्कूल के बच्चे, प्लांट अस्पताल की नर्स, मेडिकल स्टाफ, कर्मचारी, ठेका श्रमिक, सेवानिवृत्त कर्मी, यूनियन नेता और अधिकारी शामिल थे. रैली के आगे सीआइएसएफ के जवान आकर्षक बैंड बजाते हुए नेहरू पार्क पहुंचे. जहां रैली सभा में तब्दील हो गयी. सम्मानित हुए वरीय सेवानिवृत्त कर्मीएचइसी के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया गया. इसमें राम सागर राम, सुरेश प्रसाद, रामजी ओझा, एसएन मिश्रा, एसएन शर्मा शामिल हैं. सबको सीएमडी अभिजीत घोष ने सम्मानित किया. विजयी प्रतिभागी सम्मानित स्थापना दिवस पर फोटोग्राफी, स्लोगन और लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फोटोग्राफी में प्रथम विकास, द्वितीय एस सुब्रह्मणियम व तृतीय कुमारी मंचा, हिंदी लेख में प्रथम सुनील कुमार, द्वितीय महेंद्र कुमार व तृतीय अंजली कुमारी रही. कविता लेखन में प्रथम केके कमल, द्वितीय कुंदन कुमार व तृतीय अमित कुमार महतो रहे. विजयी प्रतिभागियों को सीएमडी ने पुरस्कृत किया.
एचइसी ने औद्योगिक क्षेत्र में देश को आत्मनर्भिर बनाया : अभिजीत घोष
एचइसी ने औद्योगिक क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया : अभिजीत घोष – एचइसी का स्थापना दिवस मना फोटो : अमित दास लाइफ रिपोर्टर @ रांची एचइसी ने स्थापना काल से ही बेहतर प्रदर्शन क्षमता से कई कीर्तिमान स्थापित किया है. औद्योगिक क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया है. कर्मचारियों के लगन और मेहनत से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement