Advertisement
मेयर इंतजार करती रहीं नहीं आये एक भी पार्षद
नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक स्थगित रांची : रांची नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शनिवार को स्थगित करनी पड़ी. बैठक को लेकर मेयर आशा लकड़ा दिन के 11.30 बजे नगर निगम पहुंच गयी थी. परंतु निगम सभागार में एक भी पार्षद नहीं थे. फिर मेयर अपने कक्ष में आकर बैठ गयी. अपने कक्ष […]
नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक स्थगित
रांची : रांची नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक शनिवार को स्थगित करनी पड़ी. बैठक को लेकर मेयर आशा लकड़ा दिन के 11.30 बजे नगर निगम पहुंच गयी थी. परंतु निगम सभागार में एक भी पार्षद नहीं थे.
फिर मेयर अपने कक्ष में आकर बैठ गयी. अपने कक्ष में मेयर ने दिन के चार बजे तक स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का इंतजार किया, लेकिन एक भी पार्षद नहीं आये. अंत में मेयर ने दिन के चार बजे बैठक को स्थगित करने का आदेश दिया. इधर, इस बैठक में भाग लेने के लिए नगर निगम के डिप्टी मेयर भी नहीं आये.
फोन लगा कर भी पूछा
बैठक में पार्षदों के नहीं आने पर मेयर ने कार्यालय कक्ष में बैठ कर स्टैंडिंग कमेटी में शामिल 11 पार्षदों को फोन लगाया. इनमें से दो पार्षदों ने फोन पर कहा कि वे रिश्तेदारी में हजारीबाग जा रहे हैं. वहीं अन्य नौ पार्षदों ने फोन नहीं उठाया और परिजनों से कहलवा दिया कि वे अभी बाथरूम में हैं.
इन प्रस्तावों पर होनी थी चर्चा
निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नगर निगम की जमीन पर सस्ती दवाई दुकान खोले जाने की योजना थी. बैठक के रद्द होने के कारण इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. इसके अलावा लेबर सेस की राशि को बिल्डरों से किस्तों में लिए जाने की तैयारी थी, जिस पर चर्चा नहीं हो सकी.
इसलिए नहीं आये पार्षद
कमेटी की बैठक बुलाये जाने के लिए 28 अक्तूबर को पार्षदों ने मेयर आशा लकड़ा को पत्र दिया था. पर, मेयर ने बैठक नहीं बुलायी. फिर पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा, तब भी बैठक नहीं बुलायी गयी. पार्षदों ने पांच नवंबर को फिर नगर आयुक्त को पत्र लिखा. फिर भी बैठक नहीं बुलायी गयी. तब मेयर ने बैठक की तिथि 14 नवंबर को तय कर दी. इसका पार्षदों ने विरोध करते हुए बैठक का ही बहिष्कार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement