22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पर्व के लिए तैयार हो रहे हैं तालाब

छठ पर्व के लिए तैयार हो रहे हैं तालाबसाफ-सफाई जोरों पर, कई जगह बिखरी है गंदगी तसवीर राज कौशिक देंगे-कुछेक तालाबों में अब भी है गंदगीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीछठ पर्व को लेकर तालाब तैयार हो रहे हैं. साफ-सफाई शुरू हो गयी है़ शहर के कई तालाब साफ हो चुके हैं, जबकि करम टोली, जेल तालाब […]

छठ पर्व के लिए तैयार हो रहे हैं तालाबसाफ-सफाई जोरों पर, कई जगह बिखरी है गंदगी तसवीर राज कौशिक देंगे-कुछेक तालाबों में अब भी है गंदगीलाइफ रिपोर्टर @ रांचीछठ पर्व को लेकर तालाब तैयार हो रहे हैं. साफ-सफाई शुरू हो गयी है़ शहर के कई तालाब साफ हो चुके हैं, जबकि करम टोली, जेल तालाब व लाइन टैंक आदि तालाब में अभी भी कई जगहों पर गंदगी पसरी हुई है. जेल तालाब में सड़क की ओर बने घाट के पास काफी गंदगी है. लोगों को कहना है कि पर्व नजदीक है, लेकिन निगम के सफाईकर्मी नहीं आ रहे हैं. वहीं कई लोगों ने निगम के कार्यों की सराहना भी की. लोगों को कहना है कि तालाब साफ किये जा रहे हैं़ पूजा स्थलों को भी दुरुस्त कर दिया गया है. हटनिया तालाब में एक निश्चित गहराई के बाद बांस बांधने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. घेरा से बाहर हो गया है कचरा तालाब का पानी साफ रहे इसके लिए नगर निगम द्वारा एक घेरा बनाया गया है, ताकि लोग गंदगी उस घेरे में ही डालें. हालांकि तालाब में बने घेरे से कचरा बाहर आ रहा है. इससे पानी गंदा हाे रहा है. तालाबों की स्थिति :हटनिया तालाब : तालाब साफ है. सीढ़ी भी पूरी तरह से साफ है. पानी में गंदगी नहीं है. बांस बांधने का काम शुरू होगा. करम टोली तालाब : गंदगी का अंबार. तालाब के पानी में गंदगी भरी हुई है. पूजन सामग्री व अन्य चीजें बिखरी पड़ी हैं.जेल तालाब : चहारदीवारी बनी हुई है. सीढ़ियों पर मार्बल है, लेकिन सड़क की ओर से बनी सीढ़ियों के पास गंदगी है. पानी में भी गंदगी है. तालाब में गंदगी डालने के लिए घेरा बनाया गया है. लाइन टैंक तालाब : तालाब का पानी साफ है. सीढ़ियां भी साफ है, लेकिन गंदगी डालनेवाले घेरे से कचरा बाहर आ रहा है. इससे पानी गंदा हो रहा है़ बटन तालाब : यह तालाब पूरी तरह से साफ है. सफाई में कर्मी जुटे हुए हैं़ हटिया डैम : छठ पर्व के लिए यह डैम पूरी तरह से तैयार है. पानी व सीढ़ियां भी साफ हो चुकी हैं.क्या कहते हैं नगर आयुक्त कई दिनों से तालाबों की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. अधिकतर तालाबों को साफ कर दिया गया है. बाकी तालाबों की सफाई पर्व के पहले कर दी जायेगी.प्रशांत कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें