मांडर: इकलौते बेटे की हत्या के 25 दिन बाद मांडर बाजारटांड में शनिवार को सबीरा खातून (40) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि सबीरा खातून 14 अक्तूबर को हुई अपने इकलाैते पुत्र दिलशाद अंसारी(19) की हत्या के बाद से ही सदमे थी. शनिवार की शाम परिवार के सदस्यों ने मिलकर सबीरा खातून ने भोजन किया था.
इसके पश्चात रात दो बजे अचानक उसे हार्ट अटैक हुआ. परिजन सबीरा खातून को लेकर मांडर रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषत कर दिया. मालूम हो कि 14 अक्तूबर को मांडर बाजारटांड़ निवासी आजम अंसारी के पुत्र दिलशाद अंसारी की हत्या कर शव को उसके घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित तालाब में फेंक दिया गया था.
मांडर पुलिस दिलशाद अंसारी की हत्या की गुत्थी 25 दिन बाद भी सुलझा नहीं पायी है. इधर, रविवार को मृतक दिलशाद की मां के अंतिम संस्कार के बाद ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मांडर के थाना प्रभारी रामनारायण सिंह से मुलाकात कर हत्या के मामले का खुलासा कर अरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.