बच्चों के विकास के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरीमिशन इंद्रधनुष से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न संवाददाता, रांचीमिशन इंद्रधनुष से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण (2-4 नवंबर) बुधवार को संपन्न हो गया. होटल एवीएन ग्रैंड में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रसार पदाधिकारीयों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए उप निदेशक डॉ एडीएन प्रसाद ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी है. समय से बच्चों का टीकाकरण करा कर हम उन्हें सात जानलेवा बीमारियों से बचा सकते हैं. यह प्रशिक्षण आम लोगों के बीच मिशन इन्द्रधनुष के प्रचार-प्रसार तथा उन्हें पूर्ण टीकाकरण की जानकारी देने के लिए हुआ. गौरतलब है कि अलग-अलग चरणों में विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डॉ प्रसाद ने कहा कि लोगों को टीकाकरण के लाभ के संबंध में सही जानकारी होने पर वे निश्चित रूप से अपने बच्चों का टीकाकरण करायेंगे. गौरतलब है कि राज्य के 11 जिलों – रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, लातेहार, गढ़वा, पाकुड़, साहेबगंज, धनबाद तथा गिरिडीह मिशन इंद्रधनुष के लिए चिह्नित हैं. इन जिलों में सात नवंबर से मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत हो रही है, जो सात दिनों तक चलेगी. इसके तहत शून्य से दो वर्ष तक के वैसे छूटे हुए बच्चे, जिनका पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका टीकाकरण किया जायेगा. कार्यशाला में सभी जिलों से आये कुल 30 प्रतिभागियों सहित राज्य आइइसी ब्यूरों के स्दस्यों ने भी भाग लिया.
बच्चों के विकास के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी
बच्चों के विकास के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरीमिशन इंद्रधनुष से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न संवाददाता, रांचीमिशन इंद्रधनुष से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण (2-4 नवंबर) बुधवार को संपन्न हो गया. होटल एवीएन ग्रैंड में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड प्रसार पदाधिकारीयों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए उप निदेशक डॉ एडीएन प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement