if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने नहीं, दूसरों के हित की सोचें : रेव्ह विकला बखला

अपने नहीं, दूसरों के हित की सोचें : रेव्ह विकला बखला- सीएनआइ रांची पेरिश का वर्ल्ड संडे स्कूल डेसंवाददाता रांची सीएनआई रांची पेरिश का वर्ल्ड संडे स्कूल डे रविवार को एचपीडीसी में उमंग और उत्साह से मनाया गया़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि, बिशप हब्बक थियोलॉजिकल कॉलेज के प्राचार्य रेव्ह विकला बखला ने कहा कि […]

अपने नहीं, दूसरों के हित की सोचें : रेव्ह विकला बखला- सीएनआइ रांची पेरिश का वर्ल्ड संडे स्कूल डेसंवाददाता रांची सीएनआई रांची पेरिश का वर्ल्ड संडे स्कूल डे रविवार को एचपीडीसी में उमंग और उत्साह से मनाया गया़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि, बिशप हब्बक थियोलॉजिकल कॉलेज के प्राचार्य रेव्ह विकला बखला ने कहा कि हर व्यक्ति अपने नहीं, दूसरों के हित की चिंता करे़ स्वयं ईसा मसीह ने हमें यह शिक्षा दी है़ हमारे पास संवेदनशील हृदय होना जरूरी है़ इस मौके पर संडे स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये़ विविध प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया़इन्हें मिले पुरस्कारएकल गान (जूनियर) : प्रथम अनुष्का तिर्की, द्वितीय खुशबू रानी टोपनो, तृतीय महक सांगा़ एकल गान (सीनियर) : प्रथम पद्मिनी होरो, द्वितीय अभिषेक नागदुआर, तृतीय अंकिता टोप्पो़पेंटिंग : इन्फेंट ग्रुप – प्रथम अर्जित शौर्य भेंगरा, द्वितीय सन्ना मिंज, तृतीय गॉडसन कच्छप़गीत व नाटक : प्रथम ऑल सेंट्स सिमेट्री संडे स्कूल, द्वितीय सामलौंग संडे स्कूल, तृतीय इंग्लिश सर्विस संडे स्कूल़बाइबल क्विज: प्रथम ऑल सेंट्स सिमेट्री संडे स्कूल, द्वितीय सेंट्रल संडे स्कूल, तृतीय इंग्लिश सर्विस संडे स्कूल़सर्वाधिक अनुशासित टीम : संत मार्ग्रेट संडे स्कूल़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें