22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::राशन कार्डधारियों के नाम में कई त्रुटि

ओके:::राशन कार्डधारियों के नाम में कई त्रुटि रातू़ प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत रातू में कार्डधारियों के चयन में अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है़ ग्रामीणाें के अनुसार, प्रखंड की चार पंचायत को मिला कर रातू (सीटी) बनाया गया है. कार्डधारियों की सूची में कई परिवार ऐसा है, जिनके नाम से दो […]

ओके:::राशन कार्डधारियों के नाम में कई त्रुटि रातू़ प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत रातू में कार्डधारियों के चयन में अनियमितता बरते जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है़ ग्रामीणाें के अनुसार, प्रखंड की चार पंचायत को मिला कर रातू (सीटी) बनाया गया है. कार्डधारियों की सूची में कई परिवार ऐसा है, जिनके नाम से दो राशन कार्ड, तो कहीं दो परिवार में तीन राशन कार्ड बने हैं. वहीं सूची में कई गरीब परिवारों के नाम शामिल नहीं है. सूची में कृष्णा गोप (पिता रंगनाथ गोप) के नाम से चार कार्ड है. पुतुल देवी (पति सुरेश साहू) व श्यामनारायण पंडा (पिता लाक्सन पंडा) के नाम से तीन, दिनेश सिंह (पिता सुंदर सिंह), एनामुल खान (पिता जमाल खान), किरण देवी (पति संजय शर्मा), मीना देवी (पति महेश बैठा), प्रदीप साहू (पिता हरदीप साहू), रामरतन के नाम से दो कार्ड हैं. ग्रामीणों ने सूची में सुधार की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें