22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेबी के प्रतिबंध के बाद भी डेढ़ दर्जन से अधिक चिटफंड कंपनी सक्रिय

सेबी के प्रतिबंध के बाद भी डेढ़ दर्जन से अधिक चिटफंड कंपनी सक्रिय80 करोड़ की ठगी के बाद भी सक्रिय नहीं हुई पुलिससंवाददाता, रांची राज्य के 30 हजार लोगों से चिटफंड कंपनी द्वारा 80 करोड़ की ठगी के बाद भी रांची पुलिस सक्रिय नहीं हुई है़ अब भी राजधानी में डेढ़ दर्जन से अधिक चिटफंड […]

सेबी के प्रतिबंध के बाद भी डेढ़ दर्जन से अधिक चिटफंड कंपनी सक्रिय80 करोड़ की ठगी के बाद भी सक्रिय नहीं हुई पुलिससंवाददाता, रांची राज्य के 30 हजार लोगों से चिटफंड कंपनी द्वारा 80 करोड़ की ठगी के बाद भी रांची पुलिस सक्रिय नहीं हुई है़ अब भी राजधानी में डेढ़ दर्जन से अधिक चिटफंड कंपनी (नन बैंकिंक कंपनी) कार्यरत हैं, जबकि सिक्यूरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने उन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है़ अब भी वे कंपनी धड़ल्ले से लोगों का रुपया दुगना व तिगुणा करने के नाम पर जमा कर रही है़ ये कंपनियां रेकरिंग डिपोजिट(आरडी), फिक्स डिपोजिट (एफडी) सहित कई लुभावने स्कीम से लोगोें को अपने जाल में फंसाती हैं और अधिक ब्याज देने के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई को लेकर चंपत हो जाते है़ं कंपनी मैच्यूरिटी पूरा होने के बाद लोगों को उनका रुपया नहीं लौटा रही है़ नन बैकिंग अभिकर्ता एवं निवेशक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जावेदन अख्तर ने इस संबंध में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भी पत्र लिख कर सेबी द्वारा प्रतिबंधित कंपनियों पर अंकुश लगाने की गुहार लगायी है. राज्य सरकार से मैच्यूरिटी पूरा होने पर नन बैंकिंग कंपनियों से राशि दिलाने की गुजारिश की है़ जो नन कंपनी राजधानी में हैं कार्यरतसाईं प्रसाद, विश्वामित्र इंडिया परिवार, बासिल इंटरनेशनल, श्री राम ग्रुप, जेकेवी कोओपरेटिव सोसायटी, मोरल क्रेडिट कोओपरटिव सोसाइटी, सर्वाेदय ग्रुप ऑफ कंपनी, इनस्याेर लाइफ ग्रुप ऑफ कंपनी, रोज वेली, आदर्श कोओपरेटिव सोसाइटी, अलकेमिस्ट ग्रुप, डीजीएन ग्रुप ऑफ कंपनी, रैनबो ग्रुप ऑफ कंपनी, माइक्रो फाइनांस, पलास किशान एग्रोटेक लिमिटेड, सारदा इंडिया सेल्फ हेल्प ग्रुप सहित कई चिटफंड कंपनियां हैं, जो भोली-भाली जनता की गाढ़ी कमाई ठग रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें