रांची: प्रदेश भाजपा की ओर से 31 अक्तूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जायेगी. इसको लेकर पार्टी की ओर से राज्य के सभी जिलों में जयंती मनाने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने दी.
डॉ राय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक थे. डॉ राय ने बताया कि केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार की ओर से भी सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन रांची में किया गया है.
इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इस दिन प्रदेश के सभी जिलों में विचार गोष्ठी, एकता दौड़, सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.