रांची . राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर झामुमो ने सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया. रांची जिला झामुमो की अध्यक्ष सुशीला एक्का के नेतृत्व में भी डीसी कार्यालय का घेराव किया गया. झामुमो द्वारा राज्य को सुखाड़ घोषित करने, किसानों को एक-एक लाख रुपये मुआवाजा देने व पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की गयी है.
रांची में बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता रांची विश्वविद्यालय प्रांगण में जुटे. इसके बाद जुलूस की शक्ल में अलबर्ट एक्का चौक, शहीद चौक होते हुए कचहरी रोड स्थित डीसी कार्यालय पहुंचे.
डीसी कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया था, जिसके चलते झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर ही प्रदर्शन करने लगे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. श्रीमती एक्का ने कहा कि यदि सरकार सुखाड़ घोषित नहीं करती है तो झामुमो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा.