24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलस्तर गया नीचे, बोरिंग सूखे, चापाकल भी होने लगे फेल

जलस्तर गया नीचे, बोरिंग सूखे, चापाकल भी होने लगे फेल तसवीर सुनील गुप्ता की वार्ड नंबर 30 में जलसंकट रांची. जलसंकट की गंभीर मार वार्ड नं 30 की जनता पर भी पड़ी है. वार्ड के इरगू टोली, आनंद नगर, कैलाश नगर, किशोरगंज, पहाड़ी टोला मोहल्ले के अधिकतर घरों के कुएं सूख चुके हैं. इरगू टोली […]

जलस्तर गया नीचे, बोरिंग सूखे, चापाकल भी होने लगे फेल तसवीर सुनील गुप्ता की वार्ड नंबर 30 में जलसंकट रांची. जलसंकट की गंभीर मार वार्ड नं 30 की जनता पर भी पड़ी है. वार्ड के इरगू टोली, आनंद नगर, कैलाश नगर, किशोरगंज, पहाड़ी टोला मोहल्ले के अधिकतर घरों के कुएं सूख चुके हैं. इरगू टोली मोहल्ले की हालत सबसे खराब है. छह सौ घरों के इस मोहल्ले में 200 से अधिक घरों के बोरिंग सूख चुके हैं. मोहल्ले के लोगों का एकमात्र आसरा निगम के चापाकल थे, परंतु उन आठ चापाकलों में से भी पांच में ही पानी निकलता है. वार्ड के पार्षद ओमप्रकाश कहते हैं कि पूरा वार्ड जलसंकट की मार झेल रहा है. क्या कहते हैं मोहल्ले के लोग मोहल्ले के गणेश कुमार कहते हैं कि नगर निगम इस वार्ड को लेकर गंभीर नहीं है. इस वार्ड में शुरू से ही जलसंकट की स्थिति रहती है. निगम इस वार्ड के सभी खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त कराये. साथ ही एचवाइडीटी लगाये. श्री कुमार कहते हैं कि अभी जाड़ा के मौसम में यह स्थिति है. गरमी में क्या होगा, सोच कर ही डर लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें