रांची: कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, सीसीएल शाखा का चुनाव टल गया है. एसोसिएशन ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी से 31 अक्तूबर तक चुनाव कराने का आग्रह किया था. पर इस तिथि पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी. अब कम से कम एक माह बाद ही चुनावी प्रक्रिया शुरू हो पायेगी. पूजा और पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसोसिएशन का चुनाव टाला गया है. एसोसिएशन ने पांच सितंबर को ही जीएम (उत्पादन) बेंजामिन पॉल को चीफ रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त कर चुनाव कराने का आग्रह किया था.
करीब 2400 सदस्य हैं: सीसीएल सीएमओएआइ में करीब 2400 सदस्य हैं. इनका एरिया से लेकर मुख्यालय तक कमेटी का गठन होगा. एरिया में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष के एक-एक पद के लिए चुनाव होगा. कार्यकारिणी में चार सदस्य होंगे. मुख्यालय स्तर पर बननेवाली कमेटी में अध्यक्ष के एक, उपाध्यक्ष के दो, महासचिव के एक, संयुक्त महासचिव के दो, कोषाध्यक्ष के एक तथा संयुक्त कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए चुनाव होगा.
तय कर दिये गये हैं चुनाव अधिकारी
सीएमओएआइ, सीसीएल के चुनाव के लिए चुनाव पदाधिकारी भी तय कर दिये गये हैं. श्री पॉल को सहयोग करने के लिए यूके यादव, अरिवंद कुमार, केएस गाइवाल, ओपी सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर बनाये गये हैं.
एसोसिएशन ने बेंजामिन पॉल को चीफ रिटर्निंग ऑफिसर बना दिया है. अब उनको तय करना है कि चुनाव कब होगा. हम लोगों ने जो तिथि तय की थी, उसमें चुनाव नहीं हो पाया.
एके त्रिपाठी, महासचिव, सीसीएल सीएमओएआइ