अंचल कर्मचारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज तीन सितंबर को बड़कांग से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते किया गया था गिरफ्तार छापेमारी में एसीबी को कर्मचारी के घर से मिले थे 22,17,330 रुपये नकद रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) ने अंचल कर्मचारी अजय सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप मेें अलग से केस दर्ज किया है. एसीबी को छापेमारी के दौरान अजय सिंह के घर से नकद 22,17,330 रुपये मिले थे. इस संबंध में अजय सिंह ने तर्क दिया था कि रुपये उन्हें जमीन बेचने से प्राप्त हुए थे, लेकिन जांच के दौरान अजय सिंह या उनके परिवार के कोई सदस्य इससे संबंधित साक्ष्य एसीबी के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाये. बरामद रुपये को एसीबी ने अजय सिंह की अवैध संपत्ति माना है. इसके साथ ही एसीबी को अजय सिंह के बैंक अकाउंट में करीब 20 लाख रुपये होने की जानकारी मिली है. अजय सिंह के घर का मूल्यांकन भी एसीबी ने लाखों रुपये में किया है. उल्लेखनीय है कि बड़कागांव अंचल कार्यालय के कर्मचारी अजय सिंह को एसीबी की टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था. उन्होंने रिश्वत के रुपये बड़कागांव निवासी प्रभात रंजन से जमीन की रसीद काटने के एवज में लिये थे. गिरफ्तारी के बाद कटकमसांडी स्थित उनके घर में भी छापेमारी की थी. जहां से रुपये बरामद किये गये थे. रुपये के साथ बैंक अकाउंट भी जब्त किये गये थे. तब एसीबी को यह जानकारी मिली थी कि उनके सैलिरी अकाउंट में लाखों रुपये हैं.
BREAKING NEWS
अंचल कर्मचारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज
अंचल कर्मचारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज तीन सितंबर को बड़कांग से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते किया गया था गिरफ्तार छापेमारी में एसीबी को कर्मचारी के घर से मिले थे 22,17,330 रुपये नकद रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) ने अंचल कर्मचारी अजय सिंह के खिलाफ आय से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement