30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगोदर के 38 मजदूर मलेशिया में बंधक

बगोदर के 38 मजदूर मलेशिया में बंधकविधायक ने सीएम, गृह सचिव और विदेश मंत्रालय को लिखा पत्रदिसंबर माह में ठेकेदार के माध्यम से गये थे मजदूरी करनेएसजी केबल ट्रासमिशन लाइन में करवाया जा रहा है कामगुलामों की तरह किया जा रहा है व्यवहारठेकेदार ने जब्त कर रखा है पासपोर्टरामांनद सिंह,बगोदर.बगोदर प्रखंड क्षेत्र के 38 मजदूरों […]

बगोदर के 38 मजदूर मलेशिया में बंधकविधायक ने सीएम, गृह सचिव और विदेश मंत्रालय को लिखा पत्रदिसंबर माह में ठेकेदार के माध्यम से गये थे मजदूरी करनेएसजी केबल ट्रासमिशन लाइन में करवाया जा रहा है कामगुलामों की तरह किया जा रहा है व्यवहारठेकेदार ने जब्त कर रखा है पासपोर्टरामांनद सिंह,बगोदर.बगोदर प्रखंड क्षेत्र के 38 मजदूरों को मलेशिया में बंधक बना कर रखा गया है़ इनकी सकुशल वापसी के लिए विधायक नागेंद्र महतो ने सोमवार को मुख्यमंत्री, गृह सचिव और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर पहल की मांग की है. सीएम को दिये पत्र में विधायक ने लिखा है कि बगोदर विधान सभा क्षेत्र के 38 मजदूरों को एसजी केबल ट्रासमिशन लाइन में काम करने के लिए ठेकेदार के माध्यम से मलेशिया ले जाया गया था. वहां इन्हें ठीक से भोजन नहीं दिया जा रहा है. ठेकेदार ने इनका पासपोर्ट भी जब्त कर रखा है. ये मजदूर दिसंबर माह में मजदूरी के लिए वहां गये थे.एक मजदूर ने विधायक को फोन कर दी जानकारीविधायक के अनुसार बंधक बने मजदूरों में से एक चिचाकी निवासी दिलचंद महतो ने सोमवार को उन्हें मलेशिया से फोन किया़ उसने बताया कि उनलोगों से वहां गुलामों की तरह व्यवहार किया रहा है. उनका पासपोर्ट भी ठेकेदार ने अपने पास रख लिया है. अब उन्हें घर लौटने नहीं दिया जा रहा है.यहां के हैं रहनेवाले : बंधक बने मजदूरों में बगोदर प्रखंड के चिचाकी के 4, धीबरा के 2, दोंदलो के 5, तिसराडीह के 4, बनपुरा का 1, खूटा गांव के 2 तथा अन्य मजदूर आसपास के इलाके के हैं.ये मजदूर बने हैं बंधक : सीएम को दिये पत्र के अनुसार बंधक बने मजदूरों के नाम जगरनाथ महतो, मुकेश, रेवत लाल, इदरीश अंसारी, सुरेंद्र, भीम महतो, सद्दाम हुसैन, सोमर, विजय, पोखन, गौरी शंकर, मोहन, दिलचंद, दिनेश, बासुदेव, संतोष, सुरेंद्र, बंधु, टुपलाल, बाइनटी महतो, जीव दयाल महतो, मिथलेश महतो, भोला पंडित, मोहन महतो, राम लखन, माणिक साव, बालेश्वर सिंह, गणेश महतो, सुगन महतो, अमृत महतो, नुनूचंद महतो, श्याम सुंदर, अयोध्याय, पोखन महतो, बलदेव, तुलसी, अशोक, राम लाल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें