if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी : देवी दर्शन के लिए खुले पंडालों के पट

एचइसी : देवी दर्शन के लिए खुले पंडालों के पट(आदर्श दुर्गापूजा समिति का फोटो अमित ने कल दिया था, पंचवटी दुर्गापूजा पंडाल के उद्घाटन का फोटो ट्रैक पर) वरीय संवाददाता, रांची एचइसी आवासीय परिसर में सोमवार को देवी दर्शन के लिए सभी पंडालों के पट खोल दिए गये. सुबह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने […]

एचइसी : देवी दर्शन के लिए खुले पंडालों के पट(आदर्श दुर्गापूजा समिति का फोटो अमित ने कल दिया था, पंचवटी दुर्गापूजा पंडाल के उद्घाटन का फोटो ट्रैक पर) वरीय संवाददाता, रांची एचइसी आवासीय परिसर में सोमवार को देवी दर्शन के लिए सभी पंडालों के पट खोल दिए गये. सुबह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंडालों में देवी की पूजा-अर्चना की. एचइसी आवासीय परिसर में एक दर्जन से अधिक जगहों पर छोटे-बड़े पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. धुर्वा क्षेत्र में दुर्गापूजा का उत्साह चरम पर है. यंग ब्वॉयज क्लब श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सेक्टर तीन के पंडाल के पट रविवार को खुल गए थे. इसका उद्घाटन सुनील सहाय ने किया था. समिति के सचिव रामकृष्णा ने बताया कि मंगलवार को बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. बुधवार को महाभोग का वितरण किया जायेगा. इसी दिन आरती कंप्टीशन भी होगा. यहां पर लोग काल्पनिक शंख मंदिर का दर्शन कर सकते हैं. पंडाल के अंदर किया गया डेकोरेशन श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है. इधर, पंचवटी दुर्गापूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया. आदर्श दुर्गा पूजा समिति की ओर से धुर्वा बस स्टैंड में आठ लाख की लागत से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया गया है. सार्वजनिक बंगाली दुर्गा पूजा समिति में बंगाली परंपरा से पूजा की जा रही है. सार्वजनिक दुर्गापूजा और काली पूजा समिति साइड फोर में 50 वर्ष पूरे होने पर आठ लाख की लागत से काल्पनिक मंदिर बनाया गया है. श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति साइड फाइव में आकर्षक ढंग से विद्युत सज्जा की गयी है. यहां पर तीन लाख की लागत से पंडाल का निर्माण कराया गया है. सेक्टर दो जगन्नाथपुर नगर सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति की ओर से पिछले 51 वर्षों से पूजा की जा रही है. समिति की ओर से इस वर्ष ग्रुप अॉरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें