23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल में बनी सड़कों का होगा भौतिक सत्यापन: नीलकंठ सिंह मुंडा

तीन साल में बनी सड़कों का होगा भौतिक सत्यापन: नीलकंठ सिंह मुंडामंत्री ने विभाग की राज्य संपोषित योजनाओं की समीक्षा की वरीय संवाददाता, रांची ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा है कि ग्रामीण सड़कों के मामले में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा. तीन साल में जितनी भी ग्रामीण सड़कें बनी हैं, उसका […]

तीन साल में बनी सड़कों का होगा भौतिक सत्यापन: नीलकंठ सिंह मुंडामंत्री ने विभाग की राज्य संपोषित योजनाओं की समीक्षा की वरीय संवाददाता, रांची ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा है कि ग्रामीण सड़कों के मामले में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा. तीन साल में जितनी भी ग्रामीण सड़कें बनी हैं, उसका वह खुद भौतिक सत्यापन करेंगे. जहां भी गड़बड़ी होगी, संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करेंगे. मंत्री प्रोजेक्ट भवन में ग्रामीण विकास विभाग (आरइओ) की राज्य संपोषित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण सड़कों के लिए एक हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध करायी है, जो कि एक उपलब्धि है. यह ग्रामीण जनता के विकास में अहम भूमिका निभायेगा. मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों को संपर्क पथ मुहैया कराया जा सकेगा. मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा अबतक 435 करोड़ रुपये खर्च करते हुए 875 किमी सड़क बनायी जा चुकी है. एक हजार किमी अतिरिक्त सड़क बनाने का लक्ष्य है. पांच माह की कार्य योजना बनायेंबैठक में मंत्री ने अधिकारियों को पांच माह की कार्य योजना बनाते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. योजना स्थल पर योजना की पूर्ण विवरणी लगाने का भी निर्देश दिया गया है. मंत्री ने कहा कि कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में कार्यपालक अभियंताओं को टारगेट दिया गया है और मार्च तक काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. ठेकेदारों से भी कहा गया है कि यदि गड़बड़ी करेंगे तो सीधे ब्लैक लिस्ट में शामिल कर दिये जायेंगे. ग्रामीण सड़कों के मामलों में सरकार कोई कोताही नहीं बरतने देगी. उन्होंने टेंडर का निष्पादन भी शीघ्र करने का निर्देश दिया. बैठक में विभागीय सचिव एमआर मीणा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें