रांची: मतगणना कार्य के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर किसी अन्य स्थान पर उपलब्ध नहीं है. मतगणना केंद्र बनाने के लिए प्रशासन को अनावश्यक खर्च और परेशानी उठानी पड़ेगी, जो इतनी अल्प अवधि में संभव नहीं है. यह बातें रांची उपायुक्त मनोज कुमार ने चेंबर के प्रतिनिधिमंडल से कही. चेंबर का प्रतिनिधिमंडल उनसे मतगणना स्थल बदलने का आग्रह करने पहुंचा था. श्री कुमार ने कहा कि पंडरा बाजार स्थित दुकान-गोदाम को कम से कम संख्या में उपयोग में लाया जाये, इसका प्रयास प्रशासन करेगा. साथ ही दीपावली-छठ पूजा के बाद ही दुकानों के अधिग्रहण का प्रयास होगा.
चुनाव की मतगणना के लिए बाजार समिति प्रांगण पंडरा स्थित दुकान-गोदामों के अधिग्रहण से होनेवाली परेशानी को लेकर चेंबर का प्रतिनिधिमंडल महासचिव विनय अग्रवाल के नेतृत्व में रांची उपायुक्त मनोज कुमार से मिला.
प्रतिनिधिमंडल ने इस संदर्भ में उप चुनाव आयुक्त के साथ हुई बैठक का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया था. श्री अग्रवाल ने चेंबर द्वारा दायर पीआइएल का हवाला भी दिया. त्योहारों का समय आरंभ हो चुका है और ऐसे में मतगणना कार्य के लिए दुकान-गोदाम खाली कराना व्यवसायियों के साथ अन्याय होगा. इसलिए बाजार समिति पंडरा के प्रांगण के स्थान पर किसी अन्यत्र स्थान को ही मतगणना केंद्र बनाया जाये. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर सह सचिव राहुल मारू, प्रवीण छाबड़ा, अभय बदानी, आनंद काबरा, शशांक भारद्वाज सहित अन्य सदस्य शामिल थे.