विवि व उद्योग के बीच संबध स्थापित करने के लिए बनेगा सेंटरयूजीसी ने रांची सहित सभी विवि को दिया निर्देशउद्योग में मानव संसाधन की कमी दूर करेगा विविमुख्य संवाददाता @ रांची उद्योगों में मानव संसाधन की कमी दूर करने में अब विश्वविद्यालय भी सहायक होगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय और उद्योग के बीच संबंध स्थापित करने के लिए सेंटर की स्थापना करने का निर्देश दिया है. यूजीसी के सचिव डॉ जसपाल एस संधु ने कुलपति को पत्र भेजकर कहा है कि विवि में सेंटर स्थापित करें. इसका नाम यूनिवर्सिटी- इंडस्ट्री इंटर लिंकेज सेंटर रहेगा. इसके लिए उद्योग से जुड़े विषयों के कोर्स आरंभ किये जाएं. उद्योग में काम करनेवाले लोगों को विवि अपने यहां प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करे. इसके अलावा उद्योग के जरूरत के मुताबिक विवि अपने यहां से मानव संसाधन उपलब्ध कराए. उद्योग अौर विवि को मिल कर समाज में जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है. राज्य के विकास में भी दोनों को अपनी-अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है. सचिव ने कुलपति से कहा है कि विवि में वर्तमान में पढ़ाए जानेवाले कोर्स के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए संबंधित उद्योग क्षेत्र से बात कर रोजगार दिलाने की व्यवस्था कराएं. यूजीसी ने इसके लिए एक गाइडलाइन जारी किया है. सचिव ने विवि अंतर्गत सभी विभागों व कॉलेजों में गाईडलाइन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. ताकि विभाग व कॉलेज इस दिशा में कार्रवाई आरंभ कर सके. विवि के विद्यार्थी संबंधित उद्योग में इंटर्नशिप कराये अौर जरूरत के मुताबिक उक्त मानव संसाधन का अपने यहां उपयोग करें.
विवि व उद्योग के बीच संबध स्थापित करने के लिए बनेगा सेंटर
विवि व उद्योग के बीच संबध स्थापित करने के लिए बनेगा सेंटरयूजीसी ने रांची सहित सभी विवि को दिया निर्देशउद्योग में मानव संसाधन की कमी दूर करेगा विविमुख्य संवाददाता @ रांची उद्योगों में मानव संसाधन की कमी दूर करने में अब विश्वविद्यालय भी सहायक होगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय और उद्योग के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement