करम टोली में डांडिया नाइट 17 को-वर्कशाॅप में हिस्सा ले रहे हैं रांची के युवा रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची यूथ और नींव द्वारा 17 अक्तूबर को डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है़ सेलिब्रेशन हॉल करम टोली में होगा. कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होगा़ इसका मुख्य आकर्षण लाइव बैंड होगा़ इसके लिए 14 से 16 अक्तूबर तक माहेश्वरी भवन में ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रशिक्षण नि: शुल्क है़ प्रवेश के लिए पास जरूरी है. किड कॉर्नर में बच्चों के लिए व्यवस्था की गयी है. यहां टैटू मेकिंग, मैजिशियन, कार रेसिंग और फन गेम की व्यवस्था होगी. साथ ही बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस और बेस्ट सेल्फी के खिताब दिये जाएंगे. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए संयोजिका रश्मि कनोई, नीरज और भावना से संपर्क किया जा सकता है़
करम टोली में डांडिया नाइट 17 को
करम टोली में डांडिया नाइट 17 को-वर्कशाॅप में हिस्सा ले रहे हैं रांची के युवा रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची यूथ और नींव द्वारा 17 अक्तूबर को डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है़ सेलिब्रेशन हॉल करम टोली में होगा. कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होगा़ इसका मुख्य आकर्षण लाइव बैंड होगा़ इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement