15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुख-समृद्धि की कामना

इटकी़ : कलश स्थापना के साथ ही दुर्गा पूजनोत्सव मंगलवार को शुरू हो गया़ पूजा पंडालों के अलावा कई घरों में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू किया गया़ सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, महावीर चौक स्थित पूजा स्थल में पंडित शत्रुघ्न पांडेय के नेतृत्व में दुर्गा सप्तशती पाठ का पहला अध्याय किया गया़ […]

इटकी़ : कलश स्थापना के साथ ही दुर्गा पूजनोत्सव मंगलवार को शुरू हो गया़ पूजा पंडालों के अलावा कई घरों में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू किया गया़ सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, महावीर चौक स्थित पूजा स्थल में पंडित शत्रुघ्न पांडेय के नेतृत्व में दुर्गा सप्तशती पाठ का पहला अध्याय किया गया़
इससे पूर्व यहां मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप की पूजा की गयी़ क्षेत्र के जमींदार के वंशज लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव की ओर से आयोजित पूजा में पंडित सुरेंद्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू किया गया़
बुढ़मू़ : कलश स्थापन के साथ क्षेत्र में दुर्गा पूजा शुरू हो गयी़ पंडालों के अलावा घरों में कलश स्थापित कर मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप की पूजा की गयी़ मां की आराधना करते हुए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गयी़
पिस्कानगड़ी़ : नगड़ी में भक्तिभाव से शारदीय नवरात्र शुरू हुआ़ दुर्गा मंदिर पंडाल से सुबह कलश यात्रा निकाली गयी़ इसमें शामिल लोग स्वर्णरेखा उदगम स्थल रानीचुआं पहुंचे़ वहां से कलश में जल लेकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर पंडाल पहुंचे़, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित की गयी़
पंडित राजकुमार पाठक ने कलश स्थापित कराया़, फिर पंडित उमाशंकर पाठक ने दुर्गा पाठ किया गया़ शाम में भजन कीर्तन के बाद पंडित सत्यनारायण व्यास का प्रवचन हुआ़ इधर, साहेर त्रिमूर्ति मंदिर से भी कलशयात्र निकली़ रानीचुआं से जल लेकर लोग प्राचीन देवी मंडप पहुंचे, जहां कलश स्थापन हुआ़ पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन मे श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण सह दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही़
रातू़ रातू व आसपास के क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र को लेकर लोगों में उत्साह है़ अष्टभुजी दुर्गा मंदिर मां आनंदमयी नगर, रातू पैलेस, देवी मंडप दुर्गा पूजा समिति तिलता, दुर्गा पूजा समिति महादेव टंगरा, मखमंदरो व पिर्रा में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है.
ओरमांझी. शारदीय नवरात्र के अवसर पर कुकुई गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गयी़
कुकुई गांव स्थित तालाब से जल लेकर लोग मंदिर पहुंचे, जहां कलश स्थापित की गयी़ इसके बाद मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप की पूजा की गयी़ सभी अनुष्ठान पुरोहित शैलेंद्र मिश्र की देखरेख में हाे रहे हैं़ मौके पर प्रमुख चंपा देवी व अध्यक्ष सोनालाल महतो आदि मौजूद थे़
पिठोरिया़ पिठोरिया में मंगलवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. स्थानीय परकला तालाब से कलश यात्रा शुरू होकर दुर्गा मंदिर में समाप्त हुई. साथ ही कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू हो गई. मौके पर पूजा समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें