27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

31 तक शक्षिक नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का नर्दिेश

31 तक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश फ्लैग : राज्य के स्थापना दवस पर नियुक्ति पत्र के वितरण की तैयारी दो चरण की हो चुकी है काउंसलिंग तीसरे की प्रक्रिया शुरू तृतीय चरण के बाद आगे की काउंसलिंग के संबंध में निर्णयसंवददाता रांची. राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति को […]

31 तक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश फ्लैग : राज्य के स्थापना दवस पर नियुक्ति पत्र के वितरण की तैयारी दो चरण की हो चुकी है काउंसलिंग तीसरे की प्रक्रिया शुरू तृतीय चरण के बाद आगे की काउंसलिंग के संबंध में निर्णयसंवददाता रांची. राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति को लेकर आवश्यक प्रक्रिया 31 अक्तूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने सभी उपायुक्त को नियुक्ति पत्र वितरण के पूर्व सभी प्रक्रिया पूरी करने का कहा है़ नव नियुक्त शिक्षकों को राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर नियुक्ति पत्र देने की तैयारी चल रही है़ राज्य में कक्षा एक से पांच व छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए दो चरण की काउंसलिंग हो गयी है़ दो चरण की काउंसलिंग के बाद भी 16 हजार में से लगभग दस हजार पद रिक्त है़ं शिक्षक नियुक्ति को लेकर शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने सभी जिलों के उपायुक्त से जानकारी मांगी़ कक्षा एक से पांच में 12 हजार में से लगभग आठ हजार पद अब भी रिक्त है़ं शिक्षकों के शत-प्रतिशत पदों पर नियुक्ति के लिए कई जिलों के उपायुक्तों ने पांच काउंसलिंग तक करने की बात कही, जबकि कुछ जिलों के उपायुक्तों का कहना था कि तीन काउंसलिंग के बाद उनके जिले में काउंसलिंग की आवश्यकता नहीं होगी़ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जिलों को अब तक तीन काउंसलिंग करने का निर्देश दिया है़ तीसरी काउंसलिंग के बाद आगे की काउंसलिंग को लेकर शिक्षा विभाग की आेर से कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है़ तीसरे चरण की काउंसिलंग के संबंध में उपायुक्तों को अपने स्तर से निर्णय लेने को कहा गया है़ कुछ जिलों में दो चरण की काउंसलिंग के बाद भी 60 से 70 प्रतिशत पद रिक्त हैं. जिलों को एक सप्ताह का समय शिक्षा सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्त को एक सप्ताह के अंदर तृतीय काउंसलिंग करने का निर्देश दिया है़ तृतीय काउंसलिंग के बाद जिलों में नियुक्ति की स्थिति की रिपोर्ट विभाग को देने के लिए कहा गया है़ जिलों में रिक्त रही सीट के अनुरूप आगे की काउंसलिंग के संंबंध में निर्णय लिया जायेगा़ कुछ जिलों ने तीसरी काउंसलिंग में शत-प्रतिशत सीट भरने की बात कही है़ 65 हजार अभ्यर्थी टेट पास शिक्षक नियुक्ति के लिए 65 हजार अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हैं. कक्षा छह से आठ में 43 हजार अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए है, जबिक कक्षा छह से आठ में चार हजार शिक्षक के पद हैं. कक्षा एक से पांच में 22 हजार अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल है़ं प्रथम चरण में इनमें से चार हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो चुकी है़ ऐसे में कक्षा एक से पांच में 12 पद पर नियुक्ति के लिए 18 हजार अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें