22 नवंबर को विस का स्थापना दिवस, तैयारी शुरू 90 से 95 के पूर्व विधायक होंगे सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजनक्षेत्रीय कला संस्कृति को बढ़वा दे राज्य की सर्वोच्च पंचायत : स्पीकर वरीय संवाददाता, रांची झारखंड विधानसभा का 16 वां स्थापना दिवस समारोह 22 नवंबर को आयोजित किया जायेगा़ स्थापना दिवस समारोह की तैयारी में विधानसभा सचिवालय जुट गया है़ स्थापना दिवस समारोह के मौके पर वर्ष 1990-95 के पूर्व विधायक सम्मानित किये जायेंगे़ विधानसभा की ओर से सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए अधिकारी-कर्मचारी को भी सम्मानित किया जायेगा़ स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ राज्य और राज्य के बाहर के नामचीन कलाकारों को बुलाया जायेगा़ इधर साेमवार को स्पीकर दिनेश उरांव ने स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर विधानसभा सचिवालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई़ स्पीकर श्री उरांव का कहना था कि सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमापूर्ण और संदेश परक हो़ इसके साथ ही विधानसभा जैसी सर्वोच्च संस्था को क्षेत्रीय कला को बढ़ावा दे़ सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नाटय प्रस्तुति, क्षेत्रीय रंगमंच कला और लघु कवि सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति बनी़ स्पीकर ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कमेटी गठित करने का निर्देश दिया़ बैठक में प्रभारी सचिव विनय कुमार सिंह, अपर सचिव कुमार माधवेंद्र सिंह, अपर सचिव ब्रहमदेव महतो, संयुक्त सचिव मधुकर भारद्वाज, संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्र, धनेश्वर राणा, राम निवास दास, जावेद हैदर सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए़
22 नवंबर को विस का स्थापना दिवस, तैयारी शुरू
22 नवंबर को विस का स्थापना दिवस, तैयारी शुरू 90 से 95 के पूर्व विधायक होंगे सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजनक्षेत्रीय कला संस्कृति को बढ़वा दे राज्य की सर्वोच्च पंचायत : स्पीकर वरीय संवाददाता, रांची झारखंड विधानसभा का 16 वां स्थापना दिवस समारोह 22 नवंबर को आयोजित किया जायेगा़ स्थापना दिवस समारोह की तैयारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement