आयोग में कमियां हैं, तीन माह में दिखेगा बदलाव : हिमांशु तसवीर अमित दास देंगेवरीय संवाददाता, रांचीसूचना अधिकार आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने माना कि आयोग में कमियां है़ं इसके बावजूद उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बेहतर व्यवस्था देने की बात कही है़ उन्होंने कहा कि तीन माह के अंदर आयोग में बदलाव दिखेगा़ सारे संसाधन होंगे़ वेबसाइट भी ठीक कर ली जायेगी. प्रक्रिया चल रही है़ श्री चौधरी ने यह भी कहा कि अगर एक साल में कर्मचारी नहीं रखे गये, तो मैं खुद अपने वेतन से व्यवस्था सुधारने का प्रयास करूंगा़ श्री चौधरी, सूचना अधिकार अधिनियम के दस वर्ष पूरे होने पर प्रभात खबर सभागार में आयोजित परिचर्चा में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार रख रहे थे. उन्होंने कहा कि भविष्य में आयोग के प्रति सबकी सोच नहीं बदली तो मैं आपके साथ बैठूंगा़ एक साल बाद झारखंड का सूचना आयोग देश का बेहतरीन आयोग साबित होगा़ उन्होंने कहा कि सूचना अधिकार के बारे में आज भी अधिकारियों को जानकारी नहीं है़ आयोग का काम सिर्फ दंडित करना नहीं, बल्कि लोगों को सबसे पहले सूचना मुहैया कराना है. उन्होंने कहा कि आज भी 95 प्रतिशत आवेदन व्यक्तिगत सूचनाआें से संबंधित आते है़ं पांच प्रतिशत ही सार्वजनिक समस्याओं के आवेदन आते है़ं सार्वजनिक सूचनाओं से संबंधित आवेदनों की संख्या बढ़नी चाहिए़ पूर्व में पहली और दूसरी सुनवाई के बीच छह माह का समय होता था, जिसे घटा कर अब एक माह कर दिया गया है़ छठ के बाद तीन दिन वह खुद सुनवाई करेंगे़ लोगों के सुझाव भी लिये जायेंगे़ परिचर्चा आरटीआई फोरम व लायंस क्लब ऑफ कैपिटल की ओर से आयोजित किया गया था़ मौके पर प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा ने भी सूचना अधिकार अधिनियम की सराहना की और मिल कर अभियान चलाने की बात कही़ इस दौरान अजय कुमार जैन, कमल अग्रवाल, प्रतुल शाहदेव, कुमुद ठाकुर, शक्ति पांडेय, विक्की कुमार, अखिलेश सिंह, दयाविधि कुमार, सुनील महतो, अभिषेक पांडेय समेत कई लोगों ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम के आयोजन में राजेश कसेरा, दीपक लोहिया व राम बांगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही़ कार्यक्रम का संचालन विष्णु राजगढ़िया ने किया़ आरटीआइ के अच्छे अनुभवों को आगे लाने की जरूरत : बलरामएक्टिविस्ट बलराम ने कहा कि राज्य में आरटीआइ के माध्यम से संघर्ष करने का मौका मिला़ इसे जारी रखने की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आरटीआइ के जरिये आम लोगों को एक सशक्त हथियार मिला है. इसका जितना हो सके, सदुपयोग करें. इस अधिनियम के जरिये आम लोगों को भी इसका हिस्सा बनाये़ं उन्होंने कहा कि आरटीआइ के अच्छे अनुभवों को आगे लाने की जरुरत है.
आयोग में कमियां हैं, तीन माह में दिखेगा बदलाव : हिमांशु
आयोग में कमियां हैं, तीन माह में दिखेगा बदलाव : हिमांशु तसवीर अमित दास देंगेवरीय संवाददाता, रांचीसूचना अधिकार आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने माना कि आयोग में कमियां है़ं इसके बावजूद उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को बेहतर व्यवस्था देने की बात कही है़ उन्होंने कहा कि तीन माह के अंदर आयोग में बदलाव दिखेगा़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement