Advertisement
हाइकोर्ट निर्माण का जायजा लिया
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का दौरा रांची : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने शनिवार को धुर्वा में जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के सामने स्थित निर्माणाधीन झारखंड हाइकोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. स्थल निरीक्षण के समय हाइकोर्ट के मॉडल व नक्शों का अवलोकन किया. इस दाैरान सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर व जस्टिस […]
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का दौरा
रांची : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने शनिवार को धुर्वा में जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के सामने स्थित निर्माणाधीन झारखंड हाइकोर्ट परिसर का निरीक्षण किया.
स्थल निरीक्षण के समय हाइकोर्ट के मॉडल व नक्शों का अवलोकन किया. इस दाैरान सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर व जस्टिस अनिल आर दवे ने हाइकोर्ट भवन व एडवोकेट चेंबर्स भवनों के विषय में पूरी जानकारी हासिल की. उन्होंने अभियंता व निर्माणकर्ता कंपनी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. भूमि की टोपोग्राफी पर भी चर्चा की गयी. भवन निर्माण विभाग के कार्लपालक अभियंता पीके सिंह ने न्यायाधीशों को निर्माण की बारीकियों से अवगत कराया. वहीं निर्माणकर्ता कंपनी रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के रंजन सिंह ने जस्टिस ठाकुर व जस्टिस दवे को बताया कि एडवोकेट चेंबर्स भवन का निर्माण प्लींथ लेबल तक आ गया है.
500 चेंबर्स होंगे. हाइकोर्ट बिल्डिंग का बेस तैयार किया जा रहा है. ढाई-तीन साल के अंदर हाइकोर्ट परिसर का निर्माण पूरा हो जायेगा.
स्थल निरीक्षण के समय हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह, जस्टिस आरआर प्रसाद, जस्टिस पीपी भट्ट सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि 165 एकड़ जमीन पर 366 करोड़ की लागत से झारखंड हाइकोर्ट का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement