रांची: अपर बाजार की सबसे तंग गलियों में से एक रंगरेज गली से शुक्रवार को रांची नगर निगम अतिक्रमण हटायेगा. अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट व फोर्स की मांग की गयी है. अभियान के संबंध में निगम के कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने बताया कि दिन के 11 बजे से यह अभियान प्रारंभ होगा.
एक माह पूर्व ही दिया गया है नोटिस
रांची नगर निगम द्वारा एक माह पूर्व ही इस गली का सर्वे किया गया था. इस दौरान सड़क पर दुकान लगाने वाले दो दर्जन से अधिक दुकानों को चिह्नित किया गया. निगम की टीम ने इन सभी दुकानदारों को नोटिस दिया कि अगर आपके पास भूमि संबंधी कोई कागजात है, तो निगम में जमा करें, अन्यथा आपकी दुकान तोड़ी जायेगी. इधर निगम द्वारा नोटिस किये जाने के बाद भी किसी दुकानदार ने जवाब नहीं दिया है.