Advertisement
फरजी डॉक्टरों से मांगा स्पष्टीकरण
रांची : राजधानी एवं आसपास क्षेत्रों में बिना डिग्री के अस्पताल चलाने एवं इलाज करनेवाले झोलाछाप डाॅक्टरों से सिविल सर्जन स्पष्टीकरण मांगेंगे. सोमवार को इस संबंध में नोटिस जारी किया जायेगा. जांच रिपोर्ट में जिन लोगों का नाम प्रकाश में आया है, उनका पक्ष सुना जायेगा. संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. कई […]
रांची : राजधानी एवं आसपास क्षेत्रों में बिना डिग्री के अस्पताल चलाने एवं इलाज करनेवाले झोलाछाप डाॅक्टरों से सिविल सर्जन स्पष्टीकरण मांगेंगे. सोमवार को इस संबंध में नोटिस जारी किया जायेगा. जांच रिपोर्ट में जिन लोगों का नाम प्रकाश में आया है, उनका पक्ष सुना जायेगा. संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
कई जगह फिर हाेगा औचक निरीक्षण : झाेलाछाप डाॅक्टरों की जांच के लिए बनी टीम राजधानी एवं आसपास के क्षेत्र में फिर निरीक्षण करेगी. टीम ऐसे लोगों पर नजर रखी हुई है जो बिना डिग्री के प्रैक्टिस कर रहे हैं. पहले चरण के निरीक्षण में कई लोग पकड़ में आये हैं.
जांच रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम आये हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगने के लिए पत्र तैयार किया जा रहा है. सोमवार को पत्र भेजा जायेगा. एक सप्ताह का समय दिया जायेगा. इसके बाद कार्रवाई शुरू हो जायेगी.
डॉ गोपाल श्रीवास्तव, सिविल सर्जन रांची
रांची : धुर्वा की रहनेवाली महिला पुष्पा देवी ने बिना डिग्री के चिकित्सक एसके शर्मा पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि एसके शर्मा धुर्वा स्थित प्रकाश मेडिकल हॉल में बैठते हैं. 16 जून काे मैंने उनसे अपना इलाज कराया. उन्होंने जो दवा लिखी थी, उसका सेवन करने के बाद मेरा शरीर फूल गया. मेरी तबीयत भी बिगड़ गयी.
अंत में जब इलाज के लिए रिम्स पहुंची, तो डॉक्टर ने कहा कि जो दवा आपको दी गयी है, उसे इस बीमारी में नहीं दिया जाता है. बाद में इसकी शिकायत लेकर जब पुष्पा देवी एसके शर्मा के पास पहुंची, तो उन्होंने कहा कि हम यही दवा कई मरीजों को देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement