संडे को बनाती हैं स्पेशल फूडझारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच में इंस्पेक्टर हैं सुजाता भगत फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीआज की युवा पीढ़ी कम समय में सब कुछ पाने की उम्मीद रखती है. इस कारण वह गलत राह की ओर निकल रही है. इन्हें सभी के साथ और सहयोग की जरूरत है़ सही मार्ग दर्शन मिलने से वह आगे बढ़ सकते है़ं ये बातें लाइफ @ रांची से खास बातचीत में सेलिब्रिटी संडे सुजाता भगत ने कही़ं वह झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं. साथ ही पावर लिफ्टिंग में एशिया स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं. अभी राज्य और देश का नाम रोशन कर रही है़ं सुजाता भगत कहती हैं कि काम के कारण वह परिवार को समय नहीं दे पाती है़ं संडे को कोशिश होती है कि पति और बच्चों के साथ समय बिताऊं. बेटे देवानंद और कुणाल राय के साथ समय बिताना पसंद है़ सभी के साथ मिल कर खाना पसंद है़ वह रविवार को स्पेशल बंगाली फुड जरूर बनाती है़ं ………………………………खेल ने दिलायी पहचान पश्चिम बंगाल की रहनेवाली सुजाता भगत की प्रारंभिक शिक्षा चक्रधरपुर से हुई. 10वीं और 12वीं की पढ़ाई रेलवे हाई स्कूल चक्रधरपुर से पूरी की. जमशेदपुर से बीएससी की पढ़ाई की. वह कहती हैं कि शुरू से ही खेल में रुचि रही है. एथलेटिक्स में स्कूल लेवल पर नेशनल प्लेयर रहीं. कबड्डी में बिहार के लिए कप्तानी कर चुकी हैं. रांची विवि में एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं. इसके बाद 1987 से स्पोर्ट्स कोटा से जमशेदपुर में पुलिस विभाग ज्वाइन की. लगातार पांच साल तक ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं. ………………………………..पति ने किया सपोर्ट सुजाता भगत कहती हैं कि उनकी शादी 1994 में संजय कुमार से हुई़ वह प्रोपराइटर( श्रीराम कंस्ट्रक्शन) है़ं उन्होंने हमेशा साथ दिया है. वह खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे़ वह कहती हैं कि शादी के बाद किसी कारण खेल से दूर हो गयीं. कई वर्षों के बाद पति के सपोर्ट के कारण दोबारा खेल में आने का फैसला लिया़ 2010 में जिम जाने लगीं. वर्ष 2011 में पावर लिफ्टिंग में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट बनी़ं इस दौरान ही इंडिया टीम के लिए चयन हुआ अौर जापान में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल मिला़ 2014 में इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल हासिल की. 2015 में वर्ल्ड पुलिस गेम में एक गोल्ड अौर एक सिल्वर मेडल भी मिल चुका है़ ………………………
संडे को बनाती हैं स्पेशल फूड
संडे को बनाती हैं स्पेशल फूडझारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच में इंस्पेक्टर हैं सुजाता भगत फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीआज की युवा पीढ़ी कम समय में सब कुछ पाने की उम्मीद रखती है. इस कारण वह गलत राह की ओर निकल रही है. इन्हें सभी के साथ और सहयोग की जरूरत है़ सही मार्ग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement