रांची: डोरंडा के गौसनगर व पोखरटोली में सोमवार की रात हुई फायरिंग की घटना के पीछे जमीन विवाद भी हो सकता है. इस बात की आशंका रांची पुलिस को है. सच्चाई का पता लगाने के लिए रांची के एसएसपी प्रभात कुमार ने डोरंडा पुलिस को जांच का आदेश दिया है. एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल के पास की अधिकांश जमीन आदिवासी और सरना स्थल की है. जमीन पर दूसरे लोग भी बसे हैं. इसे लेकर पहले भी विवाद हुआ था.
इस बात की आशंका है कि सोमवार की रात जमीन को लेकर हुए झगड़े के बाद गलतफहमी में दंगा भड़का, इसलिए इस बिंदु पर विशेष रूप से जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई ठोस तथ्य नहीं मिले हैं. जानकारी के मुताबिक एसएसपी ने दो बिंदुओं पर जांच का आदेश दिया है.
पहला यह कि सोमवार रात की घटना 25 सितंबर की रात हुई घटना की वजह से तो नहीं हुई और दूसरा यह कि घटना के पीछे जमीन विवाद तो नहीं है.