17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैक्टरी खुलने के आसार से मजदूरों में हर्ष

फैक्टरी खुलने के आसार से मजदूरों में हर्ष 30बीएचयू – 14 में बैठक में उपस्थित फैक्टरी कर्मीभदानीनगर. 27 सितंबर को आइएजी फैक्टरी के चैयरमैन विजय जोशी, लक्ष्मी फ्लोट के मालिक सह निदेशक शंभु नाथ बोस और टेक्निकल एडवाइजर श्री ढोलकिया के साथ फैक्टरी यूनियन नेताओं की हुई बैठक के बाद बंद आइएजी फैक्टरी खुलने के […]

फैक्टरी खुलने के आसार से मजदूरों में हर्ष 30बीएचयू – 14 में बैठक में उपस्थित फैक्टरी कर्मीभदानीनगर. 27 सितंबर को आइएजी फैक्टरी के चैयरमैन विजय जोशी, लक्ष्मी फ्लोट के मालिक सह निदेशक शंभु नाथ बोस और टेक्निकल एडवाइजर श्री ढोलकिया के साथ फैक्टरी यूनियन नेताओं की हुई बैठक के बाद बंद आइएजी फैक्टरी खुलने के आसार बढ़ गये हैं. फैक्टरी पुन: चालू करने का मार्ग प्रशस्त होने के बाद फैक्टरी कर्मियों में हर्ष है. मजदूरो ने फैक्टरी रेस्ट हाउस के समीप बैठक की. बैठक में अखिल झारखंड श्रमिक यूनियन के नेता मुख्य रूप से उपस्थित थे. नेताओं ने बताया कि बंद आइएजी फैक्टरी खुलवाने को लेकर संघ के अध्यक्ष रौशनलाल चौधरी के प्र्रयास से यूनियन नेताओं ने गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, आजसू जिला सचिव दिलीप दांगी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री समेत संसाधन मंत्री चंद्रपकाश चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया था. इस के बाद ही फैक्टरी चैयरमैन विजय जोशी व लक्ष्मी फ्लोट ग्लास के मालिक के साथ समन्वय बनाकर फैक्टरी खोलने की दिशा में पहल की गयी. नेताओं ने बताया कि 26 सितबंर को फ्लोट ग्लास के मुख्यालय कृर्तीनगर (दिल्ली) की बैठक में फैक्टरी खोलने व दो माह के वेतन दुर्गा पूजा से पहले भुगतान करने पर सहमती बनी. बुधवार को हुई बैठक के बाद बताया गया कि फ्लोट ग्लास के मालिक ने संघ को बंद फैक्टरी खोलने के लिए अश्वासन दिया है. बैठक में संघ के प्रभु नारायण, केवानंद महतो, एसके विद्यार्थी, प्रभु लाल महतो, सूरजनाथ राम, पारसनाथ यादव, मो नासीर, मजदूर नृपेंंद्र साहू, अरुण सिन्हा, रवि सागर, जयनाथ, विजय, जसमुद्दीन, ललीत, दुर्गा, भरत, अर्जुन मिस्त्री, रामटहल, चुनमुन, अखिलेश्वर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें