डीजीपी ने पिछले एक माह के भीतर हुई अापराधिक व नक्सली घटनाओं की भी समीक्षा की. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलों के एसपी को निर्देश दिये. बैठक में पुलिस मुख्यालय, स्पेशल ब्रांच व सीआइडी के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सभी जोन के आइजी, सभी रेंज के डीआइजी और सभी जिलों के एसपी उपस्थित थे. नक्सली गतिविधियों की समीक्षा के दौरान डीजीपी ने बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा की और बिहार से सटे जिलों पर चौकसी बनाये रखने को कहा, ताकि चुनाव के दौरान नक्सली न तो झारखंड से बिहार की तरफ और न ही बिहार की तरफ से झारखंड घुस सके.
Advertisement
निर्देश: डीजीपी ने की सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक, कहा अफवाह फैलाने वालों पर एसपी करें सख्त कार्रवाई
रांची: डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को सभी जिलों के एसपी के साथ अपराध, नक्सली घटनाओं व कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. रांची, जमशेदपुर, चक्रधरपुर, धनबाद, लोहरदगा में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर उन्होंने जिलों के एसपी से अशांति फैलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया, वहीं अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से निपटने […]
रांची: डीजीपी डीके पांडेय ने सोमवार को सभी जिलों के एसपी के साथ अपराध, नक्सली घटनाओं व कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. रांची, जमशेदपुर, चक्रधरपुर, धनबाद, लोहरदगा में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर उन्होंने जिलों के एसपी से अशांति फैलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया, वहीं अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से निपटने की बात कही.
डीजीपी ने पिछले एक माह के भीतर हुई अापराधिक व नक्सली घटनाओं की भी समीक्षा की. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलों के एसपी को निर्देश दिये. बैठक में पुलिस मुख्यालय, स्पेशल ब्रांच व सीआइडी के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सभी जोन के आइजी, सभी रेंज के डीआइजी और सभी जिलों के एसपी उपस्थित थे. नक्सली गतिविधियों की समीक्षा के दौरान डीजीपी ने बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा की और बिहार से सटे जिलों पर चौकसी बनाये रखने को कहा, ताकि चुनाव के दौरान नक्सली न तो झारखंड से बिहार की तरफ और न ही बिहार की तरफ से झारखंड घुस सके.
अपराधियों पर करें कार्रवाई
सीआइडी ने बैठक में राज्य भर के बड़े अपराधियों की जिलावार सूची दी, जिस पर चर्चा के दौरान डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखें और कार्रवाई करें, ताकि वे घटनाओं को अंजाम नहीं दे पाये. घटना के तुरंत घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करें. डीजीपी ने जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि अनुसंधान के वर्षों से लंबित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें.
15 से 21 तक शहीद सप्ताह
बैठक में मुख्यालय के अधिकारियों ने 15-21 अक्तूबर तक शहीद सप्ताह के रूप में मनाने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया है. इस दौरान पुलिस की इकाइयों व मुख्यालयों में ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की बात कही गयी. साथ ही शहीदों की याद में अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement