रांची: रविवार को एसएससी और एक अन्य परीक्षा के कारण कांटाटोली सुबह लगभग 10.45 बजे से दो बजे यानि तीन घंटे जाम रहा. परीक्षा व आइपीएल मैच के कारण सड़क पर वाहनों की संख्या रविवार को ज्यादा थी. इस कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
जाम के कारण परीक्षार्थी वाहनों से उतर कर पैदल ही अपने परीक्षास्थल पर पहुंचे. इधर, दो बजे खिलाड़ियों को स्टेडियम पहुंचाने के कारण कांटाटोली से ओवरब्रिज जाने वाले वाहन को सुजाता चौक के पहले ही रोक दिया गया था.
आइपीएल मैच के कारण सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या भी कम थी. बाद में खिलाड़ियों को लेकर जाने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था अपनी पटरी पर लौटी. तब जाकर सड़कों पर जाम समाप्त हुआ.