Advertisement
कुड़मी समाज के साथ षड्यंत्र हुआ: सुदेश महतो
रांची: आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि कुड़मी समाज के साथ इतिहास ने न्याय नहीं किया़ इस समाज की सही प्रस्तुति और व्याख्या इतिहासकारों ने नहीं की़ इसके सामाजिक मान्यताओं के साथ छेड़छाड़ हुआ़ इस समाज को षड्यंत्र के तहत मूल अधिकारों और अार्हता से वंचित रखा गया़ श्री महतो रविवार को पुरुलिया […]
रांची: आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि कुड़मी समाज के साथ इतिहास ने न्याय नहीं किया़ इस समाज की सही प्रस्तुति और व्याख्या इतिहासकारों ने नहीं की़ इसके सामाजिक मान्यताओं के साथ छेड़छाड़ हुआ़ इस समाज को षड्यंत्र के तहत मूल अधिकारों और अार्हता से वंचित रखा गया़ श्री महतो रविवार को पुरुलिया के शहीद रघुनाथ सिंह महतो मैदान में पूर्वांचल आदिवासी कुड़मी समाज के तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन खुले सत्र को संबोधित कर रहे थे़.
श्री महतो ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड, बंगाल, ओड़िशा में दामोदर, खरकई, सुवणरेखा, वेतरनी के तट पर बसे इस समाज की मूल पहचान शेष भारत के सामाजिक विशेषताओं से अलग है़ इनकी अपनी पहचान है़ श्री महतो ने कहा कि समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है़ सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास के लिए पहल करने की जरूरत है़ .
इधर, पूर्वांचल आदिवासी कुड़मी समाज के सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए़ बंगाल सहित कई जगहों से लोग पहुंचे थे़ सम्मेलन में झारखंड के मंत्री चंद्र प्रकाश महतो, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक राजकिशोर महतो, साधुचरण महतो सहित पश्चिम बंगाल के मंत्री शांति राम महतो, बांगमुंडी के विधायक नेपाल महतो, पुरुलिया के विधायक धीरेन महतो, मेदनीपुर के विधायक श्रीकांत महतो सहित कई लोग पहुंचे़ समाज की अगुवाई अजीत महतो ने की़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement