संवाददाता : रांची झारखंड में होनेवाले पंचायत चुनाव की तारीखें तय कर ली गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज विभाग को चुनाव का कार्यक्रम तय कर प्रस्ताव भेज दिया है़ अब पंचायती राज विभाग मुख्यमंत्री की सहमति लेकर संबंधित प्रस्ताव राज्यपाल को भेजेगा़ राज्यपाल की सहमति के बाद चुनाव की घोषणा कर दी […]
संवाददाता : रांची झारखंड में होनेवाले पंचायत चुनाव की तारीखें तय कर ली गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज विभाग को चुनाव का कार्यक्रम तय कर प्रस्ताव भेज दिया है़
अब पंचायती राज विभाग मुख्यमंत्री की सहमति लेकर संबंधित प्रस्ताव राज्यपाल को भेजेगा़ राज्यपाल की सहमति के बाद चुनाव की घोषणा कर दी जायेगी़
छठ के बाद पंचायत चुनाव के लिए मतदान कराया जायेगा़ झारखंड में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी है. संभवत: 20 से 24 अक्तूबर के बीच पहले चरण का मतदान होगा़ राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है़ मतदाता सूची का पुनरीक्षण से लेकर परिसीमन तक कर लिया गया है़
इस बार पंचायत चुनाव बैलेट पेपर पर ही होना है़ चुनाव पदाधिकारियों का प्रशिक्षण भी पूर्ण हो चुका है़ सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी भी की जा चुकी है.
चुनाव की तिथियों के बारे में पूछने पर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताने से इंकार किया. उन्होंने
कहा कि राज्यपाल के अनुमोदन के बाद ही चुनाव की तिथियां घोषित की जायेगी.