रांची: राजधानी में सिजेरियन का ट्रेंड बन गया है. महिलाओं में सामान्य समस्या होने पर भी सिजेरियन कर दिया जाता है, जबकि कई समस्याएं स्वत: ठीक हो जाती हैं.
गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को इतना भयभीत कर दिया जाता है कि लोग सिजेरियन के लिए तैयार हो जाते हैं. कुछ महिला विशेषज्ञों का मानना है कि सामान्य समस्या में नॉर्मल डिलिवरी हो सकती है.
ये समस्या, लेकिन सामान्य : महिलाओं में गर्भधारण के दौरान बच्चे के गले में कॉर्ड का होना सामान्य है, लेकिन स्त्री रोग विशेषज्ञ बच्चे के गले में कॉर्ड को गंभीर बताती हैं. बच्चे की जान पर आने की बात सुन परिजन ऑपरेशन के लिए तैयार हो जाते हैं. वहीं गर्भाशय में पानी की कमी भी सामान्य बात है, लेकिन चिकित्सक इस सामान्य प्रक्रिया को भी गंभीर बताते हुए सिजेरियन की सलाह देते हैं.