रांची: ग्रामीण विकास विभाग ने योजना बनाअो अभियान शुरू किया है. इसके तहत पूरे राज्य में अभियान चलाया जायेगा. ग्रामीण समुदाय को साथ लेकर योजनाएं तैयार की जायेगी. योजना तैयार करने में आजीविका मुख्य केंद्र होगा, यानी आजीविका को ध्यान में रख कर योजनाएं बनायी जायेगी. ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को रोजगार मिले, इसके लिए स्थायी संरचना का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही आजीविका के अन्य काम शुरू किये जायेंगे. विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने इस संबंध में नीति तैयार करायी है. इसे केवल रोजगार ही माध्यम नहीं, बल्कि क्रांति के रूप में अपनाने की तैयारी की जा रही है.
दूसरे विभागों की योजनाएं भी जुड़ेंगी : जानकारी के मुताबिक, आजीविका बढ़ाने के लिए दूसरे विभागों की योजनाअों को भी धरातल पर उतारा जायेगा. सबसे अधिक फोकस मनरेगा से होगा. इस तरह मनरेगा का बड़ा हिस्सा इस पर खर्च किया जायेगा.
टीम के माध्यम से होगा काम : विभाग इसे अंजाम देने के लिए टीम बना रहा है. पहली प्लानिंग व दूसरी ट्रेनिंग सह गाइडेंस टीम होगी. प्लानिंग टीम का काम योजनाअों का चयन करना होगा. यह टीम रोजगार सेवक, पंचायत सदस्यों के साथ मिल कर योजनाएं तैयार करेगी. वहीं योजनाअों को धरातल पर उतारने के लिए एक ट्रेनिंग टीम होगी. यह योजनाअों के लिए प्रशिक्षण देगी.