इसके बाद चिकित्सकों को यह निर्देश जारी किया गया था कि वह दवा का नाम कैपिटल अक्षर व स्पष्ट शब्दों में लिखें. मंगलवार को जब प्रभात खबर संवाददाता ने रिम्स, सदर अस्पताल की आेपीडी परची का जायजा लिया, तो चिकित्सक पहले की तरह ही अस्पष्ट व छोटे अक्षर में दवाओं के नाम लिख रहे थे.
Advertisement
डॉक्टरों पर आदेश का कोई असर नहीं
रांची: रिम्स व सदर अस्पताल के चिकित्सक एमसीआइ एवं प्रबंधन के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं. अस्पताल के ओपीडी व भरती मरीजों को चिकित्सक अभी भी स्पष्ट रूप से दवा का नाम नहीं लिख रहे हैं. प्रभात खबर ने सोमवार के अंक में दवाओं के स्पष्ट नाम नहीं लिखने से संबंधित खबर प्रकाशित […]
रांची: रिम्स व सदर अस्पताल के चिकित्सक एमसीआइ एवं प्रबंधन के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं. अस्पताल के ओपीडी व भरती मरीजों को चिकित्सक अभी भी स्पष्ट रूप से दवा का नाम नहीं लिख रहे हैं. प्रभात खबर ने सोमवार के अंक में दवाओं के स्पष्ट नाम नहीं लिखने से संबंधित खबर प्रकाशित की थी.
कैपिटल अक्षर में लिखना संभव नहीं : रिम्स, सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कैपिटल अक्षर में दवा का नाम लिखने पर अपनी दलील दी है. चिकित्सकों का कहना है कि उनके पास प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों का लोड रहता है, इसलिए कैपिटल अक्षर में दवा का नाम लिखना संभव नहीं है. अगर कैपिटल अक्षर में दवा का नाम लिखने लगेंगे, तो बहुत कम मरीजों का इलाज होगा और कम संख्या में ही उन्हें परामर्श भी देना पड़ेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement