17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्किल डेवलपमेंट के नाम पर फरजीवाड़ा-4: 424 में से सिर्फ चार के दस्तावेज, वह भी फरजी

रांची: झारखंड में स्कील डेवलपमेंट की एसजीएसवाइ (स्पेशल प्रोजेक्ट) में काम करनेवाली संस्था आरोह फाउंडेशन ने भी युवक-युवतियों को कागज पर ही रोजगार दिलाया है. संस्था की ओर से इस प्रोजेक्ट में राज्य के 424 युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने का दावा किया गया है. जब इनसे नौकरी करनेवाले लाभुकों की सूची मांगी गयी, तो संस्था […]

रांची: झारखंड में स्कील डेवलपमेंट की एसजीएसवाइ (स्पेशल प्रोजेक्ट) में काम करनेवाली संस्था आरोह फाउंडेशन ने भी युवक-युवतियों को कागज पर ही रोजगार दिलाया है. संस्था की ओर से इस प्रोजेक्ट में राज्य के 424 युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने का दावा किया गया है. जब इनसे नौकरी करनेवाले लाभुकों की सूची मांगी गयी, तो संस्था सिर्फ चार लाभुकों के दस्तावेज ही दे पायी.

संस्था की ओर से उपलब्ध कराये गये सभी दस्तावेज प्रथम दृष्टया फरजी प्रतीत हो रहे हैं. यह खुलासा आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील कुमार महतो को फाउंडेशन की ओर से दी गयी सूचना से हुआ है. आरोह फाउंडेशन की ओर से चार लाभुकों के नियोजक कंपिनयों द्वारा निर्गत पे-स्लिप की छायाप्रति दी गयी है. रिपोर्ट में बोकारो जिला के पिंडराजोड़ा गांव निवासी वनमाली महतो को वर्द्धमान यार्न लिमिटेड में 25 जून 2014 को 5000 रुपये मालिक वेतन पर नियोजित दिखाया गया है, परंतु पे स्लिप में पूरे जून माह में कार्यरत दिखाते हुए 3920 रुपये का भुगतान दिखाया गया है. वहीं धनबाद ढोकरा गांव निवासी विष्णु मंडल को फ्यूचर वेल्यू रिटेल लिमिटेड में 25 जून 2014 से नियोजित दर्शाया गया है. इनके पे-स्लिप में पूरे जून माह में 28 दिन कार्यरत दिखाते हुए वेतन दिया गया है. पे-स्लिप में अंकित इएसआइसी नंबर-6922862974 गाजीपुर उत्तर प्रदेश के अरुण कुमार के नाम से पंजीकृत है.

इंटर पास बोकारो जिला के जनमडीह गांव निवासी राधानाथ महतो को गिरिडीह के होटल अशोका इंटरनेशनल में रूम अटेंडेंट के रूप में नियुक्त दिखाया गया है. पे-स्लिप में ग्रास सेलरी-4500 रुपये, बेसिक पे-4600 रुपये और टोटल अर्निंग 4500 रुपये अंकित है. संस्था की ओर से दीपक वर्मा के नाम का पे स्लिप दिया गया, जो आरोह फाउंडेशन के लाभुकों की सूची में है ही नहीं.
कंपनी लाभुक
होटल अशोका, गिरिडीह 21
सिटी स्टाईल, रांची 13
माही रेसीडेंसी, रांची 06
कैपिटल रेसीडेंसी 12
वर्द्धमान टेक्सटाईल्स 19
वर्द्धमान यार्न 17
वर्द्धमान यार्न लिमिटेड 32
वर्द्धमान यार्न स प्रालि. 06

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें