कांके़ प्रखंड सह अंचल मुख्यालय में मंगलवार को झारखंड छात्र संघ के बैनर तले ग्रामीणों ने 27 सूत्री मांगों को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया़ वे गांवों में चापानल लगाने, पुराने खराब चापानल की मरम्मत कराने, राशन कार्ड बनाने व कांके प्रखंड को सूखाग्रस्त करने आदि की मांग कर रहे थे़.
प्रदर्शन के बाद एक संघ का प्रतिनिधिमंडल सीओ अनवर हुसैन व बीडीओ गौतम प्रसाद साहू से मिला और मांग पत्र सौंपा़ प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मो फुरकान, केंद्रीय अध्यक्ष एस अली व प्रखंड अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी कर रहे थे़ मौके पर धनराज, यामिन, आसिफ, नूतन, मुकेश, आरती, तारिक, अजय, इकबाल, मो रेयाज, मो वसीम, शराफत, महफूज व मनोज सहित अन्य शामिल थे.