रांची: रांची महाधर्मप्रांत के विभिन्न पेरिश के युवा प्रतिभागियों के लिए गुरुवार को चार दिनी बाइबल क्विज खस्सी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. मौके पर महाधर्मप्रांतीय विश्वास प्रशिक्षण दल के निदेशक फादर विनय गुड़िया ने कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा है और इसे सही दिशा देने की जरूरत है.
बपतिस्मा प्राप्त हर व्यक्ति की बुलाहट है कि उसे ईश्वर की ओर उन्मुख होना है. इसके लिए उनसे जुड़ी बातें व उनकी शिक्षा को जानना जरूरी है. संत जेरोम ने कहा है कि बाइबल की अज्ञानता यीशु की अज्ञानता है.
डॉन बॉस्को यूथ एंड एजुकेशनल सर्विसेज के निदेशक फादर अशोक कुजूर ने कहा कि 28 को क्विज का फाइनल होगा. गुरुवार की शाम 19 पेरिश के सौ युवा प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थित दर्ज करायी. कार्यक्रम डॉन बॉस्को बरियातू में चल रहा है.