22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात: शूटरों के निशाने पर था जमीन कारोबारी राकेश राम

रांची/हटिया: तुपुदाना क्षेत्र में शनिवार को हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को तीन जमीन कारोबारी रंजीत, निर्मल व ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है. तीनाें गेंदा िसंह गिरोह के सदस्य हैं. तीनों के खिलाफ इस दोहरे हत्याकांड को लेकर प्राथमकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों से रविवार की रात एसएसपी प्रभात कुमार, […]

रांची/हटिया: तुपुदाना क्षेत्र में शनिवार को हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को तीन जमीन कारोबारी रंजीत, निर्मल व ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है. तीनाें गेंदा िसंह गिरोह के सदस्य हैं. तीनों के खिलाफ इस दोहरे हत्याकांड को लेकर प्राथमकी दर्ज की गयी है.

गिरफ्तार आरोपियों से रविवार की रात एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी डॉ जया रॉय और हटिया एएसपी ने तुपुदाना ओपी में पूछताछ की. आरंभिक पूछताछ में तीनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. तीनों ने बताया: तुपुदाना निवासी जमीन कारोबारी राकेश राम के साथ गेंदा सिंह का बालश्रृंग रोड में जमीन को लेकर पैसे का विवाद था़ वे तीनों गेंदा सिंह के साथ काम करते है़ं, लेकिन हत्या में उनका हाथ नहीं है. इधर, जमीन कारोबारी राकेश राम ने पुलिस को बताया है कि करीब 10
दिन पहले वे अपनी कार से रांची जा रहे थे, तब तीनों ने अन्य व्यक्ति के साथ बिरसा चौक पर ओवरटेक किया था. वे लोग कह रहे थे कि या तो जमीन छोड़ दो या 10 लाख रुपये दे दो. इधर, सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में बालश्रृंग स्थित जमीन को लेकर चल रहे विवाद में हत्या की बात सामने आयी है़ उल्लेखनीय है कि तुपुदाना चौक पर शनिवार की रात राजेंद्र और मनोहर की हत्या कर दी गयी थी़ राजेंद्र जमीन कारोबारी राकेश राम का चालक, जबकि मनोहर बॉडीगार्ड था. हमलावर बाइक से वहां पहुंचे थे.
पहले भी दोनों पक्षों में हो चुका था विवाद
हत्या के बाद यह बात सामने आयी थी कि अपराधियों के टारगेट में राकेश थे, लेकिन वह घटना के दौरान कार में नहीं थे. अपराधियों ने कार में अंधाधुंध फायरिंग शुरू की, जिससे दोनों की मौत हो गयी़ हत्याकांड के पीछे यह बात भी सामने आयी थी कि बालश्रृंग में जिस जमीन को बेचने के लिए राकेश ने शिवा नायक और छोटू के साथ एग्रीमेंट किया था, उस जमीन का पेपर गेंदा सिंह के पास था़ कुछ माह पहले जमीन पर चाहरदीवारी निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था, तब पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी़ घटना के बाद से दोनों पक्षों में दुश्मनी बढ़ गयी थी. हत्याकांड में हटिया के कुछ स्थानीय जमीन कारोबारी (गेंदा सिंह के सहयोगी) और नामकुम के कुछ शूटरों की संलिप्तता की बात सामने आयी है़ एसएसपी ने बताया कि मामले में मुकेश झा, विरेंद्र, काशीनाथ सहित अन्य लोगों की संलिप्तता पर छापेमारी चल रही है़
आरंभिक जांच में जमीन विवाद को लेकर ही हत्या की बात सामने आयी है़ मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है़ पुलिस हत्याकांड में शामिल शूटरों के बारे जानकारी एकत्र कर उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है़ मामले का जल्द खुलासा होगा.
प्रभात कुमार, एसएसपी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें