रांची : ग्रामीण विकास विभाग वीरेंद्र सोय के पदस्थापन की अधिसूचना रद्द करेगा. इसके लिए संचिका बढ़ा दी गयी है. वीरेंद्र सोय मार्च में ही सेवानिवृत्त हो गये थे. इसके बावजूद उनका पदस्थापन बोलवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में कर दिया गया. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है.
क्यों हुआ ऐसा: जानकारी के मुताबिक, विभाग में प्रखंड विकास पदाधिकारियों का डाटा बेस तक तैयार नहीं है.ऐसे में विभाग को यह पता नहीं चल पाता है कि कौन से अफसर उनके विभाग से दूसरे विभाग में चले गये हैं या उनका प्रमोशन हो गया है. विभाग के कर्मियों की लापवाही के कारण ही यह स्थिति हुई है. इसी वजह से मार्च में रिटायर होने के बाद भी उसकी जानकारी विभाग को नहीं थी और अधिसूचना जारी कर दी गयी.